यह पुस्तक हमे हमारी औपचारिक शिक्षा में रही खामी के बारे में एक आधारीय समझ प्रदान करती है , और जीवन के हर पहलू में वित्तीय समझ को संदर्भित करती है , यह बताती है, की कैसे एक व्यक्ति अपने कम उम्र में वित्तीय समझ को जानकर अपने आपको चूहा दौड़ वाली जिंदगी से बहार रख सकता है, और और शिक्षा की लार्ड मैकाले वाली 1830 की पुरानी प्रथा से बाहर निकल कर अवसर के दूसरे पहलुओं को तलाश कर सकता है, और समाज द्वारा थोपे गए इस सरकारी नौकरी के मकड़ जाल से बहार आ सकता है !
0 फ़ॉलोअर्स
4 किताबें