10 जनवरी 2022
38 फ़ॉलोअर्स
मैं एक टीचर हूँ, कविता, गजल, शेरों शायरी का शौक है मुझे ।मेरे सारे खयाल मैं शब्दों में लिखती हू, कुछ कुछ तजुर्बे, तो कुछ आनेवाले कल की उम्मीद से हर दिन मिलती हू!वैसे मैं प्रतिलिपी, पॉकेट नोव्हल, अमर उजाला पर भी लिखती हू, मेरी पहली और दूसरी कविता की किताब फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित हो चुकी है, जो भी मुझे फॉलो करते है और जो नही वे सब मेरी बुक वहां पर पढ़ सकते है। वहां भी मुझे पढ सकते है, और फॉलो कर सकते है!D
Bahut umdaaaaaaa 👌
21 मार्च 2022
बहुत बढ़िया
8 मार्च 2022