अगर आपका उच्चारण शुद्ध है, स्वराघात अच्छा है, अंग्रेज़ी-हिन्दी का सम्यक ज्ञान है और आपको लगता है कि आपकी आवाज़ को लोग सुनना चाहेंगे तो अपनी आवाज़ के बल पर ‘voice-over’ के क्षेत्र में आप करीयर बना सकते हैं I
आपने फ़िल्मों में डबिंग की बात सुनी होगी I गाँधी, जुरासिक पार्क, टाईटेनिक आदि तमाम फ़िल्मों में डबिंग आर्टिस्ट्स ने जान डाल दी I भारत में तमिल, मलयालम और तेलगू फ़िल्मों की डबिंग सबसे ज़्यादा होती है I इन डब-फ़िल्मों में सबसे ज़्यादा काम ‘voice-over’ का होता है I
‘Voice-Over’ का मतलब है किसी विज़ुअल को उसी के अनुरूप आवाज़ देना I वीडियो देखकर दृश्य और पात्र की ज़रुरत के मुताबिक आवाज़ का उतार-चढ़ाव समझना होता है I फिल्में, टीवी. सीरियल, विज्ञापन, डाक्यूमेंट्री आदि में डबिंग आर्टिस्ट्स की बहुत ज़रुरत होती है I
अब आप जानना चाहेंगे कि voice-over आर्टिस्ट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ? आपको बता दें, इस क्षेत्र में प्रैक्टिकल नॉलेज पर ज़्यादा फ़ोकस किया जाता है I आवाज़, उच्चारण और अन्दाज़ उम्दा हो तो 12वीं पास भी चलेगा I यहाँ आपको यह ज़रूर बताना चाहेंगे कि समय-समय पर आकाशवाणी केन्द्र भी आकस्मिक उद्घोषकों के पैनल बनाया करते हैं जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होती है I स्वर-परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरने के बाद आकाशवाणी का ‘वाणी सर्टिफिकेट कोर्स’ करना होता है I इसके बाद प्रसारण के दौरान भी क़रीब एक हफ़्ते का प्रशिक्षण दिया जाता है I इतनी परीक्षाओं से गुजरने के बाद यदि आपकी प्रस्तुति प्रसारण योग्य समझी जाती है तो आकाशवाणी की ज़रुरत के अनुसार आपको एक महीने में अधिकतम 6 असाइनमेंट का कार्य दिया जा सकता है I एक असाइनमेंट के लिए सामान्यतया 1300 रुपए का शुल्क प्रदान किया जाता है I इस प्रकार आकाशवाणी के स्थानीय केंद्र से जुड़कर आवाज़ की दुनिया में क़दम रखा जा सकता है I
‘Voice-Over’ आर्टिस्ट को ऑडियो पोस्ट प्रोडक्शन हाउसेज़ में काम करने का अवसर मिल जाता है I पोस्ट प्रोडक्शन में ऑडियो-विज़ुअल इनपुट्स, करैक्टर के हिसाब से फिट किये जाते हैं I इसे ग्राफ़िक, आर्काइव्ज फुटेज आदि के माध्यम से तैयार किया जाता है I टीवी सीरियल, कार्टून फिल्म्स, एजुकेशनल कंटेंट, पाठ्यक्रम में सम्मिलित किताबों आदि को वोइस-ओवर के ज़रिए विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत किया जाता है I क़ाबिलियत के हिसाब से इस क्षेत्र में पैसा भी अच्छा है I एक वोइस-ओवर आर्टिस्ट अपनी आवाज़ की गुणवत्ता के आधार पर 1500 रूपए से लेकर 15,000 रुपए प्रति एपिसोड तक कमा सकता है I जबकि फ़िल्मों में डबिंग आर्टिस्ट 50 हज़ार से 75 हज़ार रुपए तक कमा लेते हैं ।
कुछ प्रमुख संस्थान हैं, जहाँ से डबिंग आर्टिस्ट हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है :
⦁आरके फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, नई दिल्ली I
⦁एशियन एकेडेमी ऑव फ़िल्म एंड टेलीविज़न, नोएडा I
⦁ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑव कम्युनिकेशन, मुंबई I
⦁आईसोमेस बीजीए फिल्म्स, नोएडा I