हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। जॉन फेवरू की रडयार्ड किपलिंग की किताब पर बेस्ड इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रियंका चोपड़ा और इमरान खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। 'द जंगल बुक' ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बताया जा रहा है कि 'द जंगल बुक' के फर्स्ट-डे कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 'द जंगल बुक' साल 2016 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की है। पहले नंबर पर अब भी अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' बरकरार है। 'द जंगल बुक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के प्रति दर्शकों (खासकर बच्चों) का क्रेज देखते ही बन रहा है। इस फिल्म ने कई दर्शकों को अपना बचपन याद दिला दिया है।
फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि इंसान अगर जानवरों का दोस्त बने तो वे भी अपनी दोस्ती शिद्दत से निभाते हैं। ऐसा होता भी है। हाथी, कुत्ते इंसान के प्रति वफादार होते हैं। बहरहाल, जंगल के माहौल को वीएफएक्स की मदद से बखूबी पेश किया गया है। खास बात है कि जानवरों का इंसानीकरण बहुत खूबसूरती से किया गया है। बारिश में मेढक का पंजे से पानी को हटाने वाला दृश्य दिल को छू जाता है। पूरी फ़िल्म में ऐसे कई मनमोहक दृश्य हैं।
साभार: दैनिक जागरण