मोदी सरकार ने काला धन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए 500 और 1000 के नोट मंगलवार आधी रात से बैन कर दिए हैं। आज देश के सभी बैंक बंद हैं और देश के सभी ATM भी बुधवार और गुरूवार को बंद रहेंगे। लेकिन आप बिलकुल भी घबराएं नहीं कल से ही आप आसानी से आपके 500 और 1000 के नोट बदल सकते हैं। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया है कि बैंक काउंटरों पर अफरा तफरी व भीड़ की संभावना को देखते हुए सरकार व रिजर्व बैंक ने मुंबई व दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं ताकि किसी तरह के संकट को टाला जा सके।
इसके अलावा लोगों को दस नवंबर से अपने मौजूदा अवैध 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट बैंक और डाकघरों के जरिए बदलने की अनुमति होगी। ग्राहक 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के कितनी भी राशि के नोट अपने बैंक खातों में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा 24 नवंबर तक वे किसी भी बैंक अथवा डाकघर से 4000 रुपये प्रतिदिन तक अदला बदली कर सकेंगे, बस इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 500 रुपये व 2000 रुपये के उच्च सुरक्षा मानकों वाले नये नोटों का विनिर्माण तेजी से शुरू कर दिया है। ये नोट पुराने नोट का स्थान लेंगे। 500 व 2000 रुपये के नए नोट 10 नवंबर से चलन में आ जाएंगे।
आप www.rbi.org।in पर जाकर इस स्कीम के बारे में सब कुछ जान सकते हैं। आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इस आईडी publicquery@rbi.org.in में मेल करके या इन हेल्पलाइन नंबर 022 22602201/022 22602944 में कॉल करके अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं।