shabd-logo

आटे के भाव का बढ़ना

27 जून 2016

321 बार देखा गया 321

आटे के भाव का बढ़ना 


आटे के भाव बढ़ते ही 

आप सब परेशान हो जाते हो ,

में भी परेशान होता हु 

लेकिन कभी किसीने नही पुछा 

क्यों .............................
क्योकि में किसान हु |
आओ में तुम्हें पूछता हु 
क्युकी 
मेरा गेंहू हमेशा
15 के भाव ही बिकता है 
तो क्यों हम लोग भी 
आपस में लेन देन कर लेते है 
क्यों २५ में खरीद हो जनाब |||
मैं किसान बोल रहा हु

मनमोहन कसाना की अन्य किताबें

मनमोहन कसाना

मनमोहन कसाना

ये तो किसान का धर्म ही नहीं है क़्योंकि वो पालनहार है जी ,

28 जून 2016

वाइड फ्रेम क्रिएशन्स

वाइड फ्रेम क्रिएशन्स

किसान भी क़्यू नहीं हड़ताल कर देनी चाहिए , अनाज नहीं बेचने की

28 जून 2016

1

आटे के भाव का बढ़ना

27 जून 2016
0
4
2

आटे के भाव का बढ़ना आटे के भाव बढ़ते ही आप सब परेशान हो जाते हो ,में भी परेशान होता हु लेकिन कभी किसीने नही पुछा क्यों .............................क्योकि में किसान हु |आओ में तुम्हें पूछता हु क्युकी मेरा गेंहू हमेशा15 के भाव ही बिकता है तो क्यों हम लोग भी आपस में लेन देन कर लेते है क्यों २५ में खरीद

2

फासले !!

3 जुलाई 2016
0
2
0

फासले !!मेरा घर तेरे घर से इतनी दूर भी तो नही हैफिर क्योंफासले इतने बढे की80 गज़ की गली पार होती नही हैकंही ऐसा तो नही तेरे को भी डर है कीगिरफ्तार इश्क़ में हेहम कंही आगे बंदी बन्ने का डरतो नही।© मनमोहन कसाना‪#‎इश्क़‬ में गिरफ्तारी का मज़ा

3

आप‬ याद आते हो

19 अगस्त 2016
0
2
0

मेरे शब्दों में अब बजन ही कंहा रहा है वो तो बस असर था तेरी मोहब्बत का , जो इतना कुछ लिखा था तेरे को दिल के आइने में देख देख के ... ‪#‎आप‬ याद आते हो मनमोहन कसाना

4

हिंदी सिनेमा को टक्कर देता क्षेत्रीय सिनेमा

28 अगस्त 2016
2
4
3

आज इसमें कोई भी शक नहीं है की की क्षेत्रीय सिनेमा, हिन्दी सिनेमा के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आ रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण आगामी राजस्थानी फिल्म " पगड़ी " है जिसका आधिकारिक टीज़र हाल ही में जारी किया ग

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए