17 नवम्बर 2022
14 फ़ॉलोअर्स
मेरा जन्म रिवाड़ी (हरियाणा) में 10 अगस्त 1945 में हुआ। मेरे पिता का नाम श्री बनारसी दास था। वो सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे। मेरी माँ का नाम श्रीमती गिंदौड़ी देवी था। मैंने महारानी कालेज जयपुर से BA(Hon) किया। मेरे पति स्वर्गीय श्री सुशील गुप्ता एक उच्चाधिकारी थे। मुझे कविता, कहानी संस्मरण टिप्पणी सभी लिखने का शौक है। उम्र के आखिरी पड़ाव पर हूँ, पर हिम्मत बेतहाशा रखती हूँ। मेरी कविता बंधन मुक्त स्वतंत्र लेखन है। इसलिए हर रंग, हर रस से आप रुबरु होंगे। पाठकों की प्रशंसा ही मेरी प्रेरणा है। अपनी तरफ से अपनी रचनाओं से किसी व्यक्ति विशेष की भावनाओं को आहत नही करना चाहा है, फिर भी कुछ ऐसा हो, तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आशा करती हूँ कि आप मुझे अधिकाधिक उत्साहित करेंगे। रश्मि। D
वाकई आपने बिल्कुल सच कहा बचपन और बचपन के किस्से बड़े ही निराले और मनमोहक होते हैं
26 नवम्बर 2022