नमस्कार दोस्तों मैं माफ़ी चाहता हूँ की में शब्दनगरी पर काफी दिनों तक गैरहाजिर रहा
लेकिन आज वापिस शब्दनगरी पर अपना लेख लेकर आया हूँ की साइबर क्राइम से सावधान
एक प्रकार की अलर्ट चेतावनी
दोस्तों इन दिनों whatsapp facebook और भी कई सोशल मीडिया पर airtel.3g-4g-offer और paytm.offer-2017 इस तरह की एक लिंक आ रही हैं
इससे पहले भी कई तरह की लिंक आयी थी जैसे मोदी जी फ्री बैलेंस दे रहे हैं और बहुत सारे लोग इसको आगे फॉरवर्ड करते हैं खुद भी अपने ब्राउज़र में खोलते हैं
आपसे निवेदन हैं कि इस तरह की लिंक खोलने से बचे और आगे भी न भेजे यह लिंक fake होती हैं हमेशा ध्यान रखना चाहिए की लिंक के बीच में एक या एक से अधिक
बार .(dot)या -(dess) होता हो इसका मतलब 99% वो लिंक fake हैं कृपया समझे
जैसे
१.गोल्डन व्हाट्सउप डाऊनलोड करे
२. फ्री रिचार्ज करे
३. १२५ जब नेट का रिचार्ज करे
४. अपनी फेवरिट आईपीएल टीम का फ्री टीशर्ट पाये
५. फ्री मोबाईल जितने के लिये
६. फ्री रिंग टोन के लिये
७.जिओ 4G सिम कार्ड
इस तरह के मेसेज न तो आगे भेजे न ही अपने ब्राउज़र में खोले पूरा लेख पढ़े इस लिंक पर जाए
https://ictipshindi.blogspot.in/p/blog-page_6.html
Tips in Hindi [आई.सी.टिप्स हिंदी ]: साइबर क्राइम से सावधान
यहाँ क्लिक करे साइबर लॉ पढ़ने के लिए
जागरूक बने व जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंचाए।