भीम एप्प क्या हैं
Digital india मिशन के तहत यह मेरा चौथा लेख हैं इससे पहले मैंने तीन लेख लिखे थे!
1.
USSD कोड द्वारा लेनदेन कैसे करे ?
2.
State Bank Buddy क्या हैं ? इसका उपयोग कैसे करे ?
3.
Paytm क्या हैं ? और इसका उपयोग कैसे करे ?
आज में आपको बताने वाला हूँ Bhim App का उपयोग कैसे करे?
क्या हैं भीम ऐप्प
सबसे पहले बात करते हैं की Bhim App क्या हैं? साधारण शब्दो में कहे तो Bhim (Bharat Interface For Money ) एक ऐसी सरकारी सेवा हैं जो बिना शुल्क कही से भी आप पैसे भेज सकते हो और प्राप्त कर सकते हो दरअसल जनता कम से कम Cash का उपयोग करे और ज्यादातर डिजिटल तरीके से भुगतान करे इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 30 दिसम्बर 2016 को BHIM नाम का एक mobile app लॉन्च किया है ! BHIM App का पूरा नाम 'Bharat Interface for Money' है !BHIM App को
National Payments Corporation of India(NPCI)ने बनाया है इस app के द्वारा आप बहुत आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं! BHIM App से आप बिना इन्टरनेट के भी Transaction कर सकते हैं !और अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं हैं तो भी आप
USSD Codeद्वारा इसका उपयोग कर सकते हैं