shabd-logo

अदला-बदली ( कहानी चौथी क़िश्त)

2 नवम्बर 2022

41 बार देखा गया 41
“अदला बदली” ( कहानी--तीसरी क़िशत  )
अब तक-- रामगुलाम की अपील भारत सरकार के हर दफ़्तर से खारिज़ हो गई और उसे एक पाक सिपाही सरवर गुलाम ही माना गया । 

( इससे आगे --)
कई साल और गुज़रे तो भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार होने लगा । अत: युद्ध बंदियों की अदला बदली की प्रक्रिया भी प्रारंभ होने लगी थी । 
सरवर गुलाम द्वारा बार बार यह कहने से कि वह भारतीय सिपाही रामगुलाम है , भारतीय सैनिक अधिकारियों ने उसकी बातों को माना तो नहीं पर कोई गल्ती न हो जाए यह सोचकर उसके बारे में न पाक सैनिक अधिकारियों को बताया न ही उसे छोड़ा । 

उधर पाकिस्तान में रामगुलाम उर्फ़ सरवर गुलाम का बेटा दिलावर खान 19 साल का हो गया । रामगुलाम की पत्नी सायरा अक्सर अपने बेटे दिलवर खान से कहती कि जाओ अपने अब्बू के बारे में पता लगाओ और उन्हें यहां वापस लाने का रास्ता बनाओ। 

एक साल के अंदर दिमाग से होशियार दिलावर खान पाक डिफ़ेन्स एकादमी पास करके पाक सेना का कैप्टन बन गया । उसके ज़िम्मे राज्स्थान की सीमा को ही देखना था । जब उसने अपने सोर्स से पता लगाने की कोशिश की तो 4 महीनों बाद उसे पता चला कि पाकिस्तान का एक सिपाही जैसलमेर ज़ेल में पिछले  22 सालों से बंद है ।  उसकी पहचान की तस्दीक नहीं हो पाई है इसलिए भारतीय सेना ने उसे पाक के अधिकारियों को अभी सौंपा नहीं है । 

दिलावर ने फिर नये सिरे से भारतीय सैनिक अधिकारियों से अपने अब्बू संबंधित पत्र व्यौहार प्रारंभ किया । उसमें उसने लिखा कि मेरे अब्बू सरवर खान जैसलमेर ज़ेल में कैद हैं , फिर भी आप लोगों ने युद्ध बंदी की अदला बदली के दायरे में उन्हें हमें सौंपा नहीं है । जब दोनों देश के बीच समझौता हो चुका है कि युद्ध बंदियों को हर हाल में छोड़ा जाना है तो आप लोगों ने उन्हें रिहा क्यूं नहीं किया ,पर किसी ने भी उसके खत का जवाब नहीं दिया । 

अंत में दिलावर ने फ़ैसला किया कि अपने कुछ साथियों के साथ अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश किया जाय और जैसलमेर जाकर अपने अब्बू को किसी भी तरह से छुड़ा कर लाया जाय । चाहे इसके लिए खून ही क्यूं न बहाना पड़े ? पाक अधिकारियों ने भी दिलावर खान के इस प्लानिंग में माकूल मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया । दिलावर सारी तैयारी करके एक महीने के अंदर ही जैसलमेर पहुंच गया । वहां पोस्टे्ड एक कर्नल कलीम खान से उसकी दोस्ती थी ।  उसकी सहायता से वह अपने अब्बू से मिलने एक दिन ज़ेल पहुंच गया । उन्हें देखते ही दिलावर पहचान गया कि यही मेरे अब्बू सरवर खान है । दिलावर को उसकी अम्मी ने उसके अब्बू के कद ,काठी, सूरत , उंचाई व रंग रूप के बारे में बताया था । जो सामने वाले शख़्स से पूरी तरह मिल रहा था । बस दाढी और उम्र् का अंतर ही दिख रहा था ।

यह सब देखने के बाद दिलावर ने फिर भारतीय सैन्य  अधिकारियों से गुहार करने लगा कि मेरे पिता सरवर युद्ध बंदी हैं । वे पाकिस्तानी सिपाही हैं । उन्हें युद्धबंदी समझौते के तहत आपको पाक अधिकारियों को सौंपना था पर आप लोगों ने उन्हें सौंपा नहीं और आज तक बंदी बनाकर रखा है  । मैं उनका बेटा हूं अब मेरे पास एक ही रास्ता है कि मैं मानवाधिकार से जुड़े संगठनों से गुहार लगाऊंगा और भारतीय सेना के अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत करूंगा ।

( क्रमशः  )
6
रचनाएँ
अदला-बदली (कहानी-प्रथम क़िश्त )
0.0
रामगुलाम लड़ाई के दौरान धोखे से पड़ोसीदेश की सरहद को पार करके उनके एक गांव पहुंच जाता है।
1

दूसरी क़िश्त

31 अक्टूबर 2022
0
0
0

“अदला बदली”( दूसरी क़िश्त)( अब तक) आगे कभी मौक़ा मिला तो अपन मुल्क वापस जाने का तरीका ढूंढूगा । अगले दिन उसे फिर उन्हीं दस बारह लोगों ने घेर लिया और पूछने लगे कि सरवर बेटे आखिर 2 साल तुम गधे

2

अदला-बदली ( तीसरी क़िश्त )

1 नवम्बर 2022
0
0
0

<div><span style="font-size: 16px;">“अदला बदली” ( तीसरी क़िश्त )</span></div><div><span style="font-size: 16px;"><br></span></div><div><span style="font-size: 16px;">(अब तक--- सरवर उधर ही त

3

अदला-बदली ( कहानी चौथी क़िश्त)

2 नवम्बर 2022
0
0
0

“अदला बदली” ( कहानी--तीसरी क़िशत )अब तक-- रामगुलाम की अपील भारत सरकार के हर दफ़्तर से खारिज़ हो गई और उसे एक पाक सिपाही सरवर गुलाम ही माना गया । ( इससे आगे --)कई साल और गुज़रे तो भारत और पाकिस

4

अदला-बदली ( कहानी चौथी क़िश्त)

2 नवम्बर 2022
0
0
0

“अदला बदली” ( कहानी--तीसरी क़िशत )अब तक-- रामगुलाम की अपील भारत सरकार के हर दफ़्तर से खारिज़ हो गई और उसे एक पाक सिपाही सरवर गुलाम ही माना गया । ( इससे आगे --)कई साल और गुज़रे तो भारत और पाकिस

5

अदला-बदली ( कहानी-- पांचवीं क़िशत )

3 नवम्बर 2022
0
0
0

“अदला बदली” ( कहानी पांचवीं क़िशत )( अब तक-- इस बाबत मैं अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार के सरमाएदारों के पास भी जाऊंगा और भारतीय सेना के अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत करूंगा )इससे आगे --'इसके बाद

6

अदला-बदली भ ( कहानी अंतिम क़िश्त )

4 नवम्बर 2022
0
0
0

“अदला बदली” ( कहानी अंतिम क़िश्त ) अब तक-- दिलावर खान और उसके 10 साथियों को गिरफ़्तार कर लिया गया , और ज़ेल में डाल दिया गया । इससे आगे -- सरवर गुलाम जैसे ही अपने गांव हबीबाबा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए