दर्द की दास्तान
ना सुना पाए
शब्दों का लेकर सहरा
कागज़ पर
दर्द ए दिल को सजाए
आंसू बने स्याही
तन्हा रातें चांद
सितारे दे गवाही
टूटे दिल की ये दास्तां
खुशियों से था कभी
हमारा भी वास्ता
वक़्त ने खेला खेल
तकदीर बनी रकीब
दूर हुआ वो जो था सबसे करीब