shabd-logo

एक गजल

21 जून 2023

8 बार देखा गया 8

 तड़फते दिलों की दवा तुम करो 

मिले सबको दिलबर दुआ तुम करो 

  

मुहब्बत करो तुम हँसी दिलरुबा से 

किसी से डरो न खता तुम करो 

  

ये खाबो की परियां हंसी नाजनीना 

ये रहती कहाँ है पता तुम करो 

  

चलो आज फिर से है उसने पुकारा 

मुहब्बत की रस्में अदा तुम करो 

  

सभी को लगाओ गले से यूँ अपने 

ये नफरत दिलो से जुदा तुम करो 

  

तुम्हे ही तो मैंने खुदा अपना माना 

दवा भी तुम्ही हो शफा तुम करो 

  

मैं कहती ही जाती मुहब्वत की बाते 

कभी गौर से भी सुना तुम करो 

  

ये "सागर" ये दरिया मुहब्वत के प्यासे 

मुहब्बत में इनसे वफ़ा तुम करो 

  

गोपी डोगरा "सागर"  

Gopi Dogra की अन्य किताबें

1

एक गजल 212 212 212 2

21 जून 2023
0
0
0

 प्यार से ही सदा पेश आओ  वैर नफरत न दिल में बढ़ाओ     दुश्मनी ये नहीं आग अच्छी  हो सके तो अगन ये बुझाओ     देख मौसम हुआ आशिकाना  आज नज़रों से नज़रे मिलाओ     तुम निगाहों से यूं तीर फेंको  हम

2

एक गजल

21 जून 2023
0
0
0

 गजल 16  2122*1212*22     आप से दिल लगा रहे है हम,  जान आफत में ला रहे है हम,     आग से खेलना नही आसा,  मुश्किलों क्यों बढ़ा रहे है हम,     तुमको अपना जो मान बैठे है,  राज तुमको बता रह

3

एक गजल

21 जून 2023
0
0
0

 तड़फते दिलों की दवा तुम करो  मिले सबको दिलबर दुआ तुम करो     मुहब्बत करो तुम हँसी दिलरुबा से  किसी से डरो न खता तुम करो     ये खाबो की परियां हंसी नाजनीना  ये रहती कहाँ है पता तुम करो     चलो

4

गजल

23 जून 2023
0
1
0

    हमे तो हमारा नसीबा न भाया  जिसे अपना समझा उसी ने रुलाया     ये कैसी है दुनिया समझ में न आए  जिसे दिल दिया है उसी ने सताया     दगाबाज न थे न थे हम फरेबी  दिलों पे ये खंजर है किसने चलाया   

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए