shabd-logo

ग़ज़ल

8 अप्रैल 2022

28 बार देखा गया 28

ख़ुदा से दुआ में बफा माँगता हूँ

मिले ना उसे ग़म दुआ माँगता हूँ

मुझे छोड़ कर जो यहाँ से गया है

मगर में उसी का पता माँगता हूँ

हमारी खता थी सताया सनम को

खताओं कि अपनी सज़ा माँगता हूँ

निगाहें पलक को झुकाती नही है

इसी के लिए में हया माँगता हूँ

ग़मों की हटा जो घटा दे यहाँ से

खुशी की यहाँ बो हवा माँगता हूँLove 

1
रचनाएँ
SDR GAZAL
0.0
इस किताब में आपको डैली लेटेस्ट ग़ज़ल मिलेंगी

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए