साइबर अपराध के तहत कुछ अपराधिक प्रपञ्च फैलाकर फ़ेसबुक या काॅल करके महिलाएँ बनकर पुरुषों को आकर्षणशीलता में बांधकर धन लूटने और ब्लैकमेल करने पर बाध्यकारी करते है ।ये हनी ट्रेप शहद जैसी मधुरस बिखेरती महिलाएँ भी है और पुरुष भी ।आज का परिवेश एकाकीपन पारिवारिक सांमजस्य में कमी और मन बहलाने के लिए इस तरह के लोगों से जुड़कर अपराध करने को मजबूर हो जाते है ।इस हनी ट्रेप में राज उगलवाने का क्रम आसानी से किया जाता है राजनौतिक हो या सैन्यविभाग या देश से जुडी गतिविधियां ।।सुरक्षित रहे साइबर अपराध से ।
सच्चे देशभक्त बनिए यदि इस तरह की काॅल आए ततो तुरंत पुलिस मे सम्पर्क करे।बचाव ही सुरक्षा है।
धन्यवाद