shabd-logo

हर प्रकार की अशुभता दूर करने के लिए गाय के अचूक उपाय

4 जून 2022

29 बार देखा गया 29
समुद्र-मंथन से जो चौदह रत्न निकले उनमें एक कामधेनु थी। सभी गौएं कामधेनु ही की संतानें हैं। सभी कामनाओं व सुखों को देने वाली होने के कारण गाय कामधेनु कहलाती है । गाय का रोम-रोम सात्विकता और पवित्रता से भरा हुआ है इसीलिए गाय के शरीर में सभी देवताओं और तीर्थों का निवास माना गया है और वे भगवान को सबसे अधिक प्रिय हैं।

 यही कारण है कि गाय एक चलता-फिरता मन्दिर है । गाय की एक परिक्रमा करने से तैंतीस कोटि देवताओं की परिक्रमा हो जाती है । गाय जीते हुए और मर कर भी मानव का कल्याण ही करती है ।

विभिन्न प्रकार की समस्याओं से मुक्ति के लिए करें गाय के साथ ये अचूक उपाय

गाय के साथ किए गए छोटे-छोटे उपाय हमारे जीवन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निवारण शीघ्र ही कर देते हैं । जैसे—

— पितृदोष से पीड़ित व्यक्ति का जीवन बहुत संघर्षमय होता है । इस दोष की समाप्ति के लिए गाय को प्रतिदिन या अमावस्या को रोटी, गुड़, चारा आदि खिलाना चाहिए ।

— यदि जन्मकुण्डली में सूर्य और चन्द्र कमजोर हों तो नित्य गाय के नेत्रों का दर्शन करना चाहिए क्योंकि गाय के दोनों नेत्रों में सूर्य और चन्द्र का निवास माना गया है।

— यदि किसी की जन्मकुण्डली में सूर्य या केतु के कारण परेशानियां आ रही हों तो गाय की पूजा करने व चारा खिलाने से ये दोष समाप्त हो जाते हैं क्योंकि गाय में सूर्य-केतु नाड़ी होती है।

— यदि रात्रि को सोते समय बुरे स्वप्न दिखाई देते हों तो सोते समय गोमाता का नाम-स्मरण कर सोने से बुरे स्वप्न दिखने बन्द हो जाते हैं ।

— प्रात:काल सोकर उठने पर गाय या उसके घी का स्पर्श करने मात्र से मनुष्य घोर पापों से मुक्त हो जाता है ।

— यदि किसी के हाथ में आयु रेखा टूटी हो तो गाय की पूजा करने और गाय का दूध-घी प्रयोग करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है क्योंकि गाय के घी का एक नाम ‘आयु’ है ।

— देसी गाय की पीठ पर कूबड़ को ‘बृहस्पति’ का रूप माना गया है । यदि कुण्डली में बृहस्पति अशुभ स्थिति में हो तो देशी गाय के कूबड़ के दर्शन कर गुड़ व चने की दाल खिलानी चाहिए ।

— नित्य सफेद रंग की गाय को रोटी खिलाने से शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं ।

— जिस घर में गाय पाली जाती है वहां सभी वास्तुदोष दूर हो जाते हैं । महाभारत के अनुशासन पर्व में कहा गया है कि गाय जहां शान्ति से बैठकर सांस लेती है तो उस स्थान के सारे पापों को खींच लेती है ।

— जिस भूमि पर भवन निर्माण होना हो, वहां बछड़े सहित गाय को लाकर कुछ समय के लिए बांध देना चाहिए । जब गाय अपने बछड़े को दुलार कर चाटती है तो उसके मुख से जो फेन भूमि पर गिरता है, उससे वहां की भूमि के सभी दोषों का निवारण हो जाता है।

— संतान प्राप्ति के लिए गाय की नित्य सेवा करना सर्वोत्तम माना गया है । गाय के पैर धोकर उसके ललाट पर रोली का टीका लगायें, अक्षत चढ़ायें । फिर कुछ भोजन लड्डू, बतासा या गुड़ खिलाकर पुत्र प्रदान करने की प्रार्थना करें । एक वर्ष तक नियमित ऐसा करने पर संतान सुख अवश्य मिलता है ।

— जिस घर में गाय पाली जाती है या गाय की सेवा की जाती है, वहां पुत्र, पौत्र, धन, विद्या आदि सभी सुख अपने-आप आ जाते हैं । उस घर के बच्चों में कोई भय नहीं रहता । पूतना वध के बाद गोपियों ने श्रीकृष्ण के ऊपर गाय की पूंछ घुमाकर उनकी नजर उतारी और उनका भय दूर किया।

— यात्रा पर जाते समय यदि गाय आती दिखाई दे तो उसे दाहिने हाथ से जाने देना चाहिए । ऐसा करने से यात्रा सफल होती है ।

— गाय की सेवा करने से जीते-जी तो हर प्रकार का सुख, संतोष और शांति प्राप्त होती ही है, गोदान करने से मरने के बाद यमराज का भय नहीं रहता है ।

— गाय के खुर की धूल का भी बहुत महत्व है । इसे अपने अंग में लगाने से सारे पापों का नाश हो जाता है । भगवान श्रीकृष्ण अपनी प्रिय गायों की सेवा कर प्रतिदिन उनकी खुर की धूलि को मस्तक पर लगाते थे—‘गायन के संग धावै, गायन में सचु पावै, गायन की खुर रेनु अंग लपटावै है।’ (छीतस्वामी)

— प्रात:काल उठते ही गोमाता का स्मरण करने से मनुष्य का बल बढ़ता है और शरीर पुष्ट बनता है ।

— यदि मनुष्य किसी विषम स्थिति में फंस गया है तो महाभारत के अनुशासन पर्व में एक मन्त्र दिया गया है । उसका जब भी समय मिले, स्मरण करते रहने से सब भय दूर हो जाते हैं—

गा वै पश्याम्यहं नित्यं गाव: पश्यन्तु मां सदा ।
गावोऽस्माकं वयं तासां यतो गावस्ततो वयम् ।।

अर्थ—‘मैं सदा गौओं का दर्शन करूँ और गौएं मुझ पर कृपादृष्टि करें । गौएं हमारी हैं और हम गौओं के हैं । जहां गौएं रहें, वहीं हम रहें, चूंकि गौएं हैं इसी से हम लोग भी हैं ।’

गाय के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां!!!!!!

— गाय साक्षात् जगदम्बा है अत: कभी भूल कर भी गाय को जूठी वस्तु न खिलाएं ।

— यह याद रखें कि गाय को कभी लांघना नहीं चाहिए ।

— गाय यदि घर पर रखी है तो कभी भी उसे भूखा प्यासा न रखें, न ही उसे धूप में बांधे । गाय के लिए पर्याप्त चारे, पानी व सर्दी-गर्मी से बचाव का ध्यान रखना चाहिए ।

— गौओं को लात व लाठी से न मारें । गौओं को जो लाठी से पीटते हैं उन्हें बिना हाथ का होकर यमलोक जाना पड़ता है ।

— किसी भी भयभीत, कीचड़ में धंसी हुई या जल में डूबती हुई गाय को बचाने से स्वर्ग सुख की प्राप्ति होती है ।

— जब गाय चर रही हो, एकान्त में बैठी हो या पानी पी रही हो तब उसे तंग न करें न पानी पीने से हटाएं । प्यासी गाय जब क्रोध में देखती है तो उस व्यक्ति को नरक का भागी होना पड़ता है।

— गोबर और गोमूत्र में लक्ष्मी का वास होता है, अत: इनसे घृणा करने पर अलक्ष्मी आती है।*
19
रचनाएँ
गाय माता से जुड़ी जानकारी
0.0
गाय माता से जुड़ी जानकारी
1

गाय व भैंस के दूध में अंतर- जो बहुत कम लोग जानते हैं !

29 नवम्बर 2021
5
2
2

गाय व भैंस के दूध में अंतर-<div>जो बहुत कम लोग जानते हैं !</div><div><br></div><div>भैंस अपने बच्चे

2

गाय हमारी माता है.. एक महत्वपूर्ण लेख

1 दिसम्बर 2021
1
0
0

गाय हमारी माता है.. एक महत्वपूर्ण लेखएक बार मध्यप्रदेश के इन्दौर नगर में एक रास्ते से ‘महारानी देवी अहिल्यावाई होल्कर के पुत्र मालोजीराव’ क

3

अंग अंग में गौ माता के ,सब देवों का धाम है में ,बारम्बार प्रणाम है ॥

1 दिसम्बर 2021
2
0
0

अंग अंग में गौ माता के ,सब देवों का धाम है में ,बारम्बार प्रणाम है ॥नेत्रों में हैं सूर्य चंद्र ,मस्तक में रहते हैं ब्रम्हा ,सींगों में विष्णु महेश हैं ,गऊ मूत्र में जगदम्बा ,मुख में चारों वेद विराजें

4

गौ सेवा परमोधर्मः जानिये सनातन में गाय को मां क़हा गया और क्यूँ भारतीय गाय विश्व में सर्वश्रेष्ट मानी जाती है

2 दिसम्बर 2021
1
0
0

गौ सेवा परमोधर्मः जानिये सनातन में गाय को मां क़हा गया और क्यूँ भारतीय गाय विश्व में सर्वश्रेष्ट मानी जाती हैभारतीय गायें विदेशी तथाकथित गायों की तरह बहुत समय तक जंगलों में हिंसक पशु के रूप में

5

देशी गाय के गोबर की भस्म ही भरपुर गुणों की खान हैं

2 दिसम्बर 2021
1
0
0

देशी गाय के गोबर की भस्म ही भरपुर गुणों की खान हैंअगर आप गौ-भस्म को ध्यान से पढ़ेगें तो पायेंगे कि यह गौ भस्म ( राख ) आपके लिए कितनी उपयोगी है । साधु-संत लोग संभवतः इन्ही गुणों के कारण इसे प्रसाद रूप म

6

गौ माता धरती की सबसे बड़ी वैद्यराज

2 दिसम्बर 2021
1
0
0

गौ माता धरती की सबसे बड़ी वैद्यराज भारतीय संस्कृति में गौमाता की सेवा सबसे उत्तम सेवा मानी गयी है, श्री कृष्ण गौ सेवा को सर्व प्रिय मानते हैं .. शुद्ध भारतीय नस्ल की गाय की रीढ़ में सूर्

7

गोमूत्र

2 दिसम्बर 2021
1
0
0

गोमूत्र वात और कफ़ को अकेला ही नियंत्रित कर लेता है| पित्त के रोगों के लिए इसमें कुछ औषधियाँ मिलायी जाती हैं|गोमूत्र में पानी के अलावा कैल्शियम, सल्फर,आयरन जैसे १८ सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं|

8

"गाय से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी"

3 दिसम्बर 2021
2
2
0

"गाय से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी"1. गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर आनन्दपूर्वक चैन की सांस लेती है। वहाँ वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं। 2. जिस जगह गौ माता खुशी से रभांने लगे उस

9

सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान

4 दिसम्बर 2021
0
0
0

सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है | गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्त्रोतों में स्थित विकृत दोष को मल–मुत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है | इसमें स्थि

10

गाय

4 दिसम्बर 2021
1
0
0

*गायप्रश्न- गाय एक पशु है। उसकी क्या महिमा है ?*_उत्तर - गाय प्राणियोंका आधार तथा कल्याणकी निधि है। भूत और भविष्य गौओंके ही हाथमें है। गौओंकी सेवामें जो कुछ दिया जाता है, उसका फल अक्षय होता है।प्रश्न-

11

गोवंशसंवर्धन राष्ट्रसंवर्धन

16 फरवरी 2022
1
0
0

गोवंशसंवर्धन राष्ट्रसंवर्धन दूध में तत्व :-- विटामिन -- छः प्रकार के प्रोटीन -- आठ प्रकार के खनिज तत्व -- पच्चीस प्रकार के एमिनो एसिड -- इक्कीस प्रकार केनाइट्रोजन -- उनत्त

12

गाय और भैंस की कुछ आश्चर्यजनक और दिलचस्प जानकारी। दोनों में अंतर

18 फरवरी 2022
1
0
0

सनातन संस्कृतिगाय और भैंस की कुछ आश्चर्यजनक और दिलचस्प जानकारी।दोनों में अंतर 1. भैंस अपने बच्चे से पीठ फेर कर बैठती है चाहे उसके बच्चे को कुत्ते खां जायें वह नहीं बचायेगी, जबकि गाय के बच्चे के प

13

गौ माता

8 मार्च 2022
1
0
0

गौ माता 1-हर व्यक्ति जन्म लेता है गो-पुत्र के रूप में-इसलिये उसका एक गोत्र होता है।2-हर व्यक्ति अपना विवाह मुहूर्त चाहता है -गो धूलि बेला में।3-हर व्यक्ति मृत्यु के बाद जाना चाहता है गोलोक धाम,हर

14

गौ माता

9 मार्च 2022
1
0
0

कहते हैं कि जो गौ माता के खुर से उड़ी हुई धूलि को सिर पर धारण करता है, वह मानों तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और सभी पापों से छुटकारा पा जाता है । पशुओं में बकरी, भेड़, ऊंटनी, भैंस का दूध भी काफी मह

15

अब गाय के पेट में से प्लास्टिक पौलिथिन निकलने के लिए पेट फाड़ने की जरूरत नहीं..

10 मार्च 2022
1
0
0

अब गाय के पेट में से प्लास्टिक पौलिथिन निकलने के लिए पेट फाड़ने की जरूरत नहीं..गाय के पेट से प्लास्टिक पौलिथिन को समाप्त करने का *सफल उपचार➖सामग्रीः100 ग्राम सरसों का तेल,100 ग्राम तिल का तेल,100 ग्रा

16

देशी गाय का दूध अमृत है, जानिए क्यों ?

12 मार्च 2022
1
0
0

देशी गाय का दूध अमृत है, जानिए क्यों ? भारतीय नस्ल की गाय से प्राप्त घी, दूध, छाछ, मट्ठा, मक्खन वरदानरूपी हैं जिनके अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं हम यहन पर आपको गौ दुग्ध के ल

17

जय गौमाता

4 अप्रैल 2022
0
0
0

गावःपवित्रं परमं गावाे माङ्गल्यमुत्तमम् ।गावःस्वर्गस्यसाेपानं गावाे धन्याः सनातनाः।।____गायें परम पवित्र, परम मंगलमयी ,____स्वर्ग की साेपान, सनातन एवंम____धन्यस्वरूपा है ।गवां हि त

18

हर प्रकार की अशुभता दूर करने के लिए गाय के अचूक उपाय

4 जून 2022
1
0
0

समुद्र-मंथन से जो चौदह रत्न निकले उनमें एक कामधेनु थी। सभी गौएं कामधेनु ही की संतानें हैं। सभी कामनाओं व सुखों को देने वाली होने के कारण गाय कामधेनु कहलाती है । गाय का रोम-रोम सात्विकता और पवित्रता से

19

गोसेवा धर्म हमारा

5 जून 2022
0
0
0

1-हर व्यक्ति जन्म लेता है गो-पुत्र के रूप में-इसलिये उसका एक गोत्र होता है।2-हर व्यक्ति अपना विवाह मुहूर्त चाहता है -गो धूलि बेला में।3-हर व्यक्ति मृत्यु के बाद जाना चाहता है गोलोक धाम,हर आत्मा चाहती

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए