shabd-logo

कलियाँ है क्यूँ मुरझाई सी

29 फरवरी 2020

380 बार देखा गया 380

कलियाँ है क्यूँ मुरझाई सी


ये कलियाँ है क्यूँ मुरझाई सी,

है गर्म उदासी छायीसी|


बचपन है पर कोई खेल नहीं,

ये चमन है कोई जेल नहीं|


मन किंचित भी मुस्काता नहीं,

सब पाकर भी कुछ पाता नहीं|


याद है मुझको-

कुछ फूल हैं और कुछ काँटे हैं,

जो तक़दीर ने बाँटे हैं|


गर काँटे मुझको मिल जाएँ,

तो कलियाँ फ़िर से खिल जाएँ||

विवेक द्विवेदी की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए