shabd-logo

इस बार की दीपावली बहुत खास है !!

4 नवम्बर 2021

19 बार देखा गया 19

दोस्तों नमस्कार 👏🏻


हम सब पूरे दिन बिजी रहते हैं। अपने किसी ना किसी काम में दिन निकाल देते हैं। लोगों के बीच में पर जब रात का वक्त होता है ना तब आप सच में अकेले होते है और फिर आप याद करते हैं। उन चुनिंदा लोगों को या लोग को जिनका साथ आप सच में चाहते हैं और इत्तेफकान वो आपके साथ नहीं होता है। फिर आप खुद से ताना बाना बुन्ने लगते हैं की ग़र वो होता तो क्या होता और ग़र नहीं है तो क्यूँ नही है ? क्या हम उनके साथ हो नही सकते फिर आपकी सारे दिन की थकान इस कौतूहल पे भारी पड़ जाती है। तब जब सामने वाला आपके इस ख़्याल से वाक़िफ़ भी नही या ये कह ले की वो ये सोचता तक नहीं। 


ख़ैर आप अपने साथ सिर्फ़ रात में जब आप बिस्तर पे होते हैं तभी होते है और आपके ज़िंदगी की कुछ सबसे अच्छी यादें तब ही याद आती है। 


,इसलिए नहीं कि मेरे घर में बहुत शानदार महंगा पेंट हुआ या नहीं, इसलिए भी नहीं कि मैंने कोई महंगी कार या ज्वैलरी खरीदी या नहीं, न ही इस बात के लिए खास है कि मुझे बिजिनेस में बहुत बड़ा मुनाफा हुआ या नहीं, या मेरी सैलरी में बहुत वृद्धि हुई या नहीं, इसलिए तो बिल्कुल भी नहीं कि मेरे घर में ढेरों पकवान बने है या नहीं, और इसलिए भी नहीं कि परिवार में सबको नए महंगे कपड़े या घर में खूब सारी सजावट या रात भर महंगी आतिशबाजी हुई या नहीं।


इस बार की दीपावली खास है, बहुत ज़्यादा खास। क्योंकि इस दीपावली को हम अपने और अपने पूरे परिवार को जीवित, सांस लेता हुआ, हंसता हुआ देख पा रहे हैं। इस बार की दीपावली इसलिए खास है क्योंकि हमें भरोसा हुआ कि कुछ ऐसे लोग है जिनको एक आवाज़ देने पर मदद के लिए हमेशा तैयार मिलेंगे, इस बार की दीपावली इसलिए खास है कि प्रभु ने अपनी विशेष कृपा हम  पर बनाई रखी और हमें इस बात का अहसास दिलाया कि ज़िन्दगी में ऊपरी चमक दमक, पैसा, प्रॉपर्टी, शानोशौकत बस एक छलावा और इस पर ज़रा सा भी इतराने या घमंड करने की ज़रूरत नही है। इस बार की दीपावली इसलिए खास है क्योंकि मुझे उन लोगों के लिए थोड़ा बहुत करने का मौका मिला जिनके लिए हर रात अँधेरी और निराशा से भरी हुई है।


इस दीपावली बस धन्यवाद दीजिये अपने करीबी लोगों को, नमन कीजिये उन लोगो को जो इस दीपावली पर अपने परिवार के साथ नहीं है, धीरज बढ़ाइये उनका जो उजड़ गए है, सहारा दीजिये उन्हें जिनको आपकी बहुत जरूरत है। गले लगिये दोस्तों से, परिवार के साथ जी भर के हंसिये, रिश्तेदारों से उलझी हुई सब गांठे खोल लीजिये और प्रार्थना कीजिये प्रभु से, जिसने हमें इस दीपावली को उत्साह से मनाने का अवसर दिया।


हर्षोल्लास एवं प्रकाश के पुनीत पर्व दीपावली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। दीपों का यह महापर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली लाए तथा माँ लक्ष्मी जी की कृपा एवं आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहें।


 

Happy Dipawali 🪔

article-image


Rajkumar Singh Parihar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए