
उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में सालोन नाम की एक तहसील है. इस तहसील के एक गांव में 25 साल की औरत को पीट-पीटकर मार डाला गया. उसे मारने वाले उसके भाई और अंकल ही हैं. औरत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की थी. उसने परिवार वालों के खिलाफ जाकर गांव के ही एक दलित लड़के से लव मैरिज की थी. इस वजह से उसके परिवार वाले काफी ज़्यादा नाराज़ थे. औरत की हत्या 3 सितंबर के दिन की गई. वो दो अन्य औरतों के साथ खेत से गुज़र रही थी, उसी वक्त उसके भाई और अंकल ने क्रिकेट के बल्ले से उसे पीटना शुरू कर दिया. मरते दम तक उसे पीटते रहे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक औरत के परिवार वालों में से पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पांचों आरोपी फरार हैं.
(नोट- इस स्टोरी के लिए हम औरत का नाम रीमा और उसके पति का नाम सुरेश रख रहे हैं. ये उनके काल्पनिक नाम हैं.)
सात साल पहले शादी हुई थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2012 में रीमा और सुरेश गांव से भाग गए थे. रीमा उस वक्त नाबालिग थी. दोनों ने भागकर शादी कर ली और लुधियाना में रहने लगे. छह साल तक दोनों वहीं रहे. पिछले साल जुलाई में दोनों अपने गांव वापस आए थे. सुरेश के परिवार वालों ने रीमा को एक्सेप्ट कर लिया और वो उनके ही साथ रहने लगी. वहीं रीमा के घरवाले अभी भी नाराज़ थे. रीमा और उसके घरवालों के बीच बातचीत नहीं होती थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश ने पुलिस को बताया कि गांव वापस आने के बाद रीमा ज़्यादातर वक्त घर के अंदर ही रहती थी. लेकिन कुछ समय बाद उसे महसूस हुआ कि चीज़ें नॉर्मल हो रही हैं, तो उसने घर से बाहर निकलना शुरू कर दिया. 3 सितंबर की शाम रीमा अपने ससुराल की दो औरतों के साथ खेत से गुज़र रही थी. पास ही में उसके भाई, कज़िन, अंकल और मायके के कुछ और लोग क्रिकेट खेल रहे थे. रीमा को खेत से गुज़रता देख उन लोगों ने उसे बल्ले से पीटना शुरू कर दिया. उसके साथ मौजूद दोनों औरतों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी पीट दिया गया.
सुरेश और उसके परिवार को जब इस घटना के बारे में पता चला, तो वो लोग वहां पहुंचे. लेकिन तब तक रीमा की मौत हो चुकी थी. सालोन पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि रीमा के सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुरेश ने पुलिस को ये भी बताया कि रीमा के घरवाले उसे धमकी देते रहते थे. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर लिया है. जांच चल रही है. रीमा का मर्डर क्यों किया गया, इसका अभी असली कारण सामने नहीं आया है. लेकिन मामला ऑनर किलिंग का ही लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है. सभी आरोपी फरार हैं.