झाँसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग, जिसमें 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, "आकस्मिक" थी और इस घटना में कोई आपराधिक साजिश या लापरवाही नहीं है, आग की जाँच करने वाली दो सदस्यीय समिति ने पाया। झाँसी के कमिश्नर विपुल दुबे और डीआइजी रेंज कलानिधि नैथानी के पैनल ने पाया कि आग स्विचबोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस हृदय विदारक घटना पर अपने विचार रखें।