जिंदगी के अपने सिद्धांत है , ये अपने अनुसार गतिशील होती है और अपने अनुसार ही गतिहीन होती है इस पर पूर्ण नियंत्रण हमारा ही होता है क्योंकि ये जिंदगी हमारी है और इसकी तलाश भी हमारा ही कर्तव्य है ।
जिंदगी कोई वस्तु नहीं जो खो गई और हम उसकी तलाश में यूं भटक रहे है , जिंदगी की तलाश असल में खुद को जागरूक रखना और जिंदगी को हमेशा गतिशील बनाए रखना है । इसे कभी भी किसी अन्य मार्ग पे ना जाने दे ।
) हर समय किसी न किसी वस्तु को जिंदगी का एक हिस्सा समझकर उसे खोजे , जिंदगी को सफलता और लक्ष्य चाहिए ना की गतिहीनता जो सभी में विद्यमान hsi है।
ये बड़ी अजीब और दिलचस्प यात्रा है जिसे समझना थोड़ा कठिन है पर इसके उद्देश्य सिर्फ आपको जिंदगी से अवगत कराना है जो बड़ी मुश्किल से मिली है ।
इसकी तलाश जारी रखो क्योंकि बिना तलाशे आप जिंदगी के लक्ष्य आसानी से पा नही सकते। ये जिंदगी है जिसे समझना जरूरी है ।