shabd-logo

जिंदगी

31 मई 2022

19 बार देखा गया 19

रात बहुत हो गई है
ओर जिंदगी के एक अध्याय की समाप्ति होने वाली है
जिंदगी में हर दिन एक नया अध्याय जुड़ता है
ओर उस अध्याय के साथ हमारे जिंदगी में एक नया पहलू उभरता है
जिंदगी में हर वक्त हर लम्हा एक नई दिशा एक नई याद बनाता है
यह जिंदगी है
जो बस चलती जाएगी
यहां हर दिन एक अध्याय लिखा जाएं
जिंदगी एक किताब है ओर हम उस किताब के पात्र हैं ।।

Pankaj thakur की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
मेरी रचनाएं।।
0.0
मेरे जीवन में घटित घटानों ओर मेरे अनुभवों से जों सिखा है मैंने वहीं लिखा है अपनी रचनाओं में।।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए