shabd-logo

देखा है मैंने।।

22 मई 2022

19 बार देखा गया 19

इज़हारे इश्क की तलब क्या होती है
देखा है मैंने

उन्हें किसी ओर की बाहों में
देखा है मैंने

हंसते मुस्कुराते चेहरों का राज़ ना पूछो हमसे

अक्सर तन्हाइयों में इन चेहरों को रोता हुआ
देखा है मैंने

जो कहते हर वक्त  में साथ देंगे तुम्हारा

उन्हें अक्सर बुरे वक्त में दूर जाते हुए
देखा है मैंने

इक छोटी सी उम्र में बहुत कुछ
देखा है मैंने।।

Pankaj thakur की अन्य किताबें

कविता रावत

कविता रावत

उम्र के साथ इंसान बहुत कुछ सीखता और देखता चला जाता है, फिर भी जिंदगी में बहुत कुछ समझ नहीं पाता है , जीवन कैसे जीते हैं जो सीख जाता है वह सुख-दुःख में समान भाव रखकर जीना सीख जाता है, उसका जीवन सरल हो जाता है

1 जून 2022

भारती

भारती

बहुत ही बढ़िया 👌🏻👌🏻

22 मई 2022

2
रचनाएँ
मेरी रचनाएं।।
0.0
मेरे जीवन में घटित घटानों ओर मेरे अनुभवों से जों सिखा है मैंने वहीं लिखा है अपनी रचनाओं में।।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए