shabd-logo

कड़वा सच..

12 अक्टूबर 2016

740 बार देखा गया 740
  • 💤 कड़वा सच 💤 क्या आज रावण मरेगा? या उसका एक शीष बड़ेगा. साल दर साल रावण मृत्यु को तरसता रह जायेगा, पर कलयुग में शायद ही कोई राम बन पायेगा . कलयुग में रावण की पुकार, पहले बेटी बचा फिर मुझे मार. समाज का आईना वीभत्स हो रहा है, नारी का अपमान एवं बेटियों का शोषण हो रहा है. राम बचा नही कलयुग में बस दशहरे पर थोपा जा रहा है, इसिलिये हर साल जलाने के बावजूद भी रावण का एक शीष बढ़ ही रहा है. एक शीष बढ़ ही रहा है.. .. नरेन्द्र जानी (भिलाई) ११.१०.२०१६ मंगलवार. 😴😴😴😴

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए