shabd-logo

कैसे कहें वफ़ा में गिरफ़्तार नहीं

9 नवम्बर 2021

20 बार देखा गया 20

माना तुम्हारे प्यार के हक़दार हम नहीं ।

कैसे  कहें वफ़ा में  गिरफ़्तार हम नहीं ।

कश्ती से उतरिये नहीं जी बात मानिए,

दरिया के हैं किनारे कि मंझधार हम नहीं।

दिल में बनाया घर है कुसूर इतना ही हुआ,

हैं इश्क़ की नज़र में गुनहगार हम नहीं।

तेरे शह्र को छोड़कर ख़ुद जा रहे हैं हम ,

हैं अब किसी ख़ुशी के तलबगार हम नहीं।

मुमकिन नहीं कि टूट के दिल बद्दुआ न दे,

 इंसान एक आम हैं अवतार हम नहीं ।

…….. सतीश मापतपुरी

.........😊😊😊😊😊😊

.........😊😊😊😊😊😊

बेहद खूबसूरत रचना

25 नवम्बर 2021

सतीश मापतपुरी

सतीश मापतपुरी

26 नवम्बर 2021

आभार संग नमन

7
रचनाएँ
थमते कदम आ जाइए
0.0
इसमें गीत ग़ज़ल और गीतिका का संग्रह है।
1

चारुलता सी

9 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>चारुलता सी पुष्प सुसज्जित, चंद्रमुखी तन ज्योत्स्ना।<br> खंजन- दृग औ मृग- चंचलता, मानो

2

कोमलता मत खो देना

9 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>ह्र्दयहीनता देख प्रिये तुम , कोमलता मत खो देना।<br> दूध सी उजली मुस्कानों को,शुष्क ह्र्दय म

3

केवल समीक्षा करो

9 नवम्बर 2021
1
1
2

<p>ना अपेक्षा करो ना उपेक्षा करो ।</p> <p>अपने’ कर्मों की’ केवल समीक्ष

4

कैसे कहें वफ़ा में गिरफ़्तार नहीं

9 नवम्बर 2021
2
1
2

<p>माना तुम्हारे प्यार के हक़दार हम नहीं ।</p> <p>कैसे कहें वफ़ा में गिरफ़्तार हम नहीं ।<br

5

दिल के जज़्बात

14 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>यूँ न खेला करो दिल के ज़ज्बात से</p> <p>ज़िन्दगी थक गयी ऐसे हालात से।</p>

6

शब के धोखे में चँदा उतर आएगा

16 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>तुम खुले केश छत पे न आया करो,</p> <p>शब के धोखे में चँदा उतर आएगा ।</p> <p>बेसबब दाँत &nbsp

7

भूख

27 नवम्बर 2021
0
0
0

<p><br></p> <p>भूख</p> <p>कोई पकवान खाये या रोटी नमक, <br> पेट भरता नहीं भूख जाती

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए