shabd-logo

खाटू वाले, सालासर वाले

25 दिसम्बर 2021

170 बार देखा गया 170
article-image

खाटू वाले, सालासर वाले
 भक्तों के संकट हरने वाले
हमने किया खुद को, तेरे हवाले
अब तो मेरी लाज बचा ले।
संकट में प्राण हमारे 
आ जाओ आ जाओ। मेरे सोटे वाले
आ जाओ। मेरे घोटे वाले
नाम तेरा हम अब तो पुकारे
आ जाओ। हारे के सहारे
आ जाओ। मेरे श्याम दुलारे
कलयुग के अवतारी कहाते
भक्तों के तुम काम बनाते 
बेसहारों के सहारे कहाते
सब के बिगड़े काम बनाते
खाटू में जो भी भक्त आते
उनका  तुम हो साथ निभाते
सांवरिया सरकार कहाते
सेठों के सेठ तुम ही कहलाते
जय बोलो जय जय खाटू धाम की
जय जय बोलो  सालासर धाम की
बालाजी तो बड़े मतवाले
देवों में सबसे बड़े महादेव कहाते
 उनके दर पर जो भी भक्त आते
कोई ना संकट उन्हें सताता 
भूत प्रेत भी निकट नहीं आता 
बालाजी का जब सोटा चल जाता
भक्त के बिगड़े काम बनाता
सालासर जो भी है। जाता
मन की मुरादें पूरी करे आता
कोई ना रोग उसे सताता
हर भय से, हर संकट से मुक्त हो जाता
प्राणी खुद को समृद्ध बनाता
खाटू धाम और सालासर धाम की
महिमा अपरंपार है।
खाटू जाना, सालासर जाना
वहां जो भी मांगोगे, वो मिल जाएगा।
तेरा सारा संकट टल जाएगा।
तेरा जीवन धन्य हो जाएगा।
जय हो खाटू धाम की
जय हो श्याम बाबा की
जय हो खाटू नरेश की
जय हो सालासर धाम की
जय हो बालाजी महाराज की
जय हो घोटे वाले सरकार की
जय हो सांवरिया सेठ की
जय हो पवन पुत्र हनुमान की
article-image
Write by Ajay Kumar
4
रचनाएँ
खाटू श्याम जी के भजन
0.0
मोहब्बत की की, मैंने मोहब्बत की। खाटू वाले श्याम धनी से मैंने मोहब्बत की। खाटू वाला श्याम मेरा सारे जग का स्वामी है। सबको सहारा देने वाले हारे का सहारा कहलाने वाले खाटू श्याम जी लखदातार है। मेरे सरकार है। मेरे भगवान है। भक्तों का कष्ट मिटाने वाले मेरे प्राणनाथ है। ये जीवन मैंने किया समर्पित श्री श्याम प्रभु के चरणों में मैंने मोहब्बत की की मोहब्बत का फर्ज, हम भी अदा करेंगे तुमने हमारी जो बिगड़ी बनायी। उसका बखान करेंगे। जहां भी रहेंगे हम जय श्री श्याम ,जय श्री श्याम कहते रहेंगे। हम मोहब्बत की है। हमने तो हम मोहब्बत करेंगे। खाटू वाले बाबा तेरा नाम हमेशा सर्वदा जपते रहेंगे। जब तक रहेगा। दम तब तक मोहब्बत रहेगी। हमारी याद रखेगी। ये दुनिया सारी तेरी मेरी यारी बोलो प्रेम से जय श्री श्याम, जय श्री श्याम भजते रहो प्रेम से जय श्री श्याम ,जय श्री श्याम प्रेम से बोलो जय श्री श्याम, जय श्री श्याम लेखक अजय कुमार

किताब पढ़िए