मशाल स्पोर्ट्स के अभिनव एवं रोचक प्रयास की परिणति है, प्रो-कबड्डी लीग| उल्लेखनीय है कि क्रिकेट के बेहद चर्चित टूर्नामेंट “इंडियन प्रीमियर लीग यानि आई.पी.एल.” की तर्ज़ पर 2014 में प्रो-कबड्डी लीग का सर्वप्रथम संस्करण संपन्न हुआ था जिसमें भारत के 8 शहरों की फ्रेंचाइजी टीमों में दुनिया भर के दिग्गज एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को लिया गया था और इस भव्य आयोजन के तहत इन 8 शहरों में 37 दिनों तक अत्याधुनिक स्टेडियमों में करीब 60 रोमांचक मैच हुए थे| खास बात यह है कि विगत 30 जनवरी से प्रो-कबड्डी लीग-2016 का विधिवत आगाज़ हो चुका है जिसका फाइनल मैच 5 मार्च, 2016 को प्रस्तावित है
इसमें देश के 8 शहरों की 8 टीमें,
जयपुर की टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ (टीम ओनर : अभिनेता श्री अभिषेक बच्चन),
मुंबई की टीम ‘यू मुंबा’ (टीम ओनर : निर्माता श्री रॉनी स्क्रूवाला),
बंगलुरु की टीम ‘बंगलुरु बुल्स’ (टीम ओनर : कास्मिक मीडिया ग्रुप),
दिल्ली की टीम ‘दबंग दिल्ली के. सी.’ (टीम ओनर : माननीया राधा कपूर, डूइट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी),
पुणे की टीम ‘पुणेरी पल्टन’ (टीम ओनर : इन्स्योरकोट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड),
हैदराबाद की टीम ‘तेलुगु टाइटन्स’ (टीम ओनर : श्री श्रीनिवास श्रीरामानेनी, वीरा स्पोर्ट्स),
कोलकाता की टीम ‘बंगाल वारिअर्स’ (टीम ओनर : बर्थराईट गेम्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूचर ग्रुप)
पटना की टीम ‘पटना पाइरेट्स’ (टीम ओनर : श्री राजेश वी शाह, के.वी.एस. एनर्जी एंड स्पोर्ट्स लिमिटेड) शामिल हैं
प्रो-कबड्डी लीग में 7 के खिलाफ 1 खिलाड़ी का रोचक संघर्ष होता है जिसमें सुरक्षा करने वाली
टीम ‘एंटीज’ कहलाती है जबकि ताल ठोकने वाली टीम को ‘रेडर’ कहते हैं वहीं कबड्डी का
अटैक ‘रेड’ कहलाता है| वास्तव में प्रो-कबड्डी लीग नई आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी
का वह स्वरुप है जो भारत और विदेशों में अब तेजी से लोकप्रिय हो रहा है| वहीं ब्रॉडकास्टिंग
स्पोर्ट्स चैनल ‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ के लाइव प्रसारण के जरिये प्रो-कबड्डी
लीग विश्व भर में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज़ करा है| चूंकि कबड्डी का यह खेल अपने
देश की माटी से जुड़ा है इसलिए देसीपन के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है| कहना
गलत नहीं होगा कि यह भारत के देशज और क्षेत्रीय बहु-समाज की सांस्कृतिक सरोकार का
जोश-ऊर्जा से लबरेज़ खेल है| हिंदी भाषी क्षेत्रों में माटी से इसके जुड़ाव की वजह
से वैसे भी इस रोचन एवं अभिनव पहल ‘प्रो-कबड्डी लीग’ का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है|