-
-
सेमी फाइनल्स मैच
हुए तय -
४ मार्च को पहले
सेमी फाइनल में दूसरे स्थान पर काबिज पटना पाइरेट्स का मुकाबला होगा तीसरे स्थान
पर रही टीम पुणेरी पल्टन से -
४ मार्च को ही
दूसरे सेमी फाइनल मैच में अंक तालिका में नंबर १ रही यू मुम्बा चौथे स्थान पर
काबिज बंगाल वारिअर्स से भिड़ेगी -
दोनों ही मैचों
का वेन्यू होगा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली -
५ मार्च को होगा फाइनल
मैच|
विगत २ मार्च को दबंग
दिल्ली के. सी. को आसानी से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच चुकी है टीम
यू मुम्बा| यू मुम्बा ने यह मैच ३६-२० से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही यू मुम्बा
ने प्रो-कबड्डी में इतिहास रच दिया है। विशेष रूप से घरेलू मैदान पर अपराजेय यू मुम्बा
अपने आप में अकेली टीम बन गयी है। साथ ही लगातार १० मैचों में जीत हासिल कर यू मुम्बा
ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है| इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के मैच भी
तय हो गए हैं| जहां यू मुम्बा का मुकाबला बंगाल वारिअर्स के साथ होगा तो वही
पुणेरी पल्टन का मुकाबला पटना पाइरेट्स के साथ होगा। दबंग दिल्ली के. सी. के स्टार
रेडर काशिलिंग आडके और रविन्द्र पहल इस मैच नहीं खेले। मैच के पहले अंतराल में यू मुम्बा
ने दबंग दिल्ली के. सी. पर आक्रमण शुरू किया। हालाँकि मैच के शुरुआत में दबंग
दिल्ली ने यू मुम्बा को टफ फाइट जरूर दी। लेकिन उसके बाद यू मुम्बा ने अपने रेड और
डिफेन्स से दबंग दिल्ली के. सी. के पसीने निकाल दिए। यू मुम्बा के रेडर्स रिशांक
देवाडिगा , राकेश कुमार और अनूप
कुमार ने संयमी खेल दिखाकर मैच में अपनी बढ़त बनाये रखी। पहला अंतराल खत्म होने तक यू
मुम्बा ने मैच में १५-८ से बढ़त बना ली। मैच का दूसरा अंतराल पूरी तरह से यू मुम्बा
के नाम रहा। यू मुम्बा ने अपने रेड और डिफेन्स से दबंग दिल्ली के. सी. को कोई मौका
नहीं दिया। दूसरा अंतराल शुरू होने के पहले मिनट में ही यू मुम्बा ने दबंग दिल्ली के.
सी. को ऑलआउट कर मैच में १९-९ की बढ़त ले ली। पूरे मैच में यू मुम्बा एक चैंपियन के
तरह खेली। मैच के ३५ वें मिनट में यू मुम्बा ने दूसरी बार दबंग दिल्ली के. सी. को
ऑल आउट कर ३२-१७ की बड़ी बढ़त बना ली और आखिरकर यह मैच ३६-२० से अपने नाम कर लिया
मैच अवॉर्ड्स
-
टीवीएस जुपिटर
बेस्ट रेडर - अनूप कुमार (यू मुम्बा)
-
बजाज इलेक्ट्रिकल
बेस्ट डिफेंडर - सुरेन्द्र न्हाडा (यू मुम्बा)
-
टाटा मोटर्स मोमेंट
ऑफ़ द मैच - सुरेन्द्र न्हाडा (यू मुम्बा)
-
जिओनी मैन ऑन द
मैट - मोहित चिल्लेर (यू मुम्बा)
-
फ्लिपकार्ड
ऑडियंस की पसंद - रिशांक देवाडिगा (यू मुम्बा)
-
यू मुम्बा टॉप
प्लेयर - रिशांक देवाडिगा (यू मुम्बा)