विगत
२९ फरवरी को स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग-१६ सत्र-३ के बेहद नजदीकी मैच में यू
मुम्बा ने पुणेरी पल्टन को ३०-२७ से हराकर घरेलू मैदान पर अपनी जीत का रिकॉर्ड
कायम रखा| गौरतलब है कि पुणेरी पल्टन अब तक यू मुम्बा को इस टूर्नामेंट में हरा नहीं
पाया है। हालाँकि इस बार बहुत नजदीकी का मामला दिख रहा था| लेकिन यू मुम्बा के इस
मैच के टॉप रेडर राकेश कुमार ने ६ अंक हासिल कर यू मुम्बा को जीत दिला दी। मैच के
पहले अंतराल में दोनों ही टीमों के बीच नजदीकी खेल देखने को मिला। पुणेरी पल्टन के
कप्तान मंजीत चिल्लेर इस मैच में नहीं खेले जिसका फ़ायदा यू मुम्बा उठाएगी ऐसा पहले
से ही लग रहा था। लेकिन मैच शुरू होने के बाद से ही दोनों टीमें एक-एक अंक के लिए पूरा
जी-जान लगाते हुए नजर आये। जहां एक तरफ यू मुम्बा के खिलाडी बोनस लेते हुए नजर आये
तो वही पुणेरी पल्टन के खिलाड़ी आक्रमण करते नजर आये। अंतराल खत्म होने तक दोनों ही
टीमें १२-१२ के साथ बराबरी पर थीं| मैच के दूसरे अंतराल में भी नजदीकी खेल जारी
रहा। लेकिन मैच के २२ वें मिनट में घरेलू टीम यू मुम्बा को ऑल आउट का सामना करना
पड़ा। और पुणेरी पल्टन ने मैच में १६-१३ की बढ़त ले ली। लेकिन ३ अंक की ये बढ़त यू
मुम्बा ने फिर एक बार कर दी। रेडर सुरेन्द्र सिंग को आउट कर यू मुम्बा ने मैच में
१६-१६ से बराबरी कर ली| हालाँकि दूसरे अंतराल में पुणेरी पल्टन से जबरदस्त टैकल
देखने को भी मिला| मैच के २९ वें मिनट में रिशांक देवडिगा, ३२ वें मिनट में कप्तान अनूप कुमार, ३५ वें मिनट में फिर एक बार अनूप कुमार को सुपर टैकल कर
पुणेरी पल्टन के डिफेंस ने अपनी मजबूती भी दिखाई और मैच में २३-२३ से बराबरी कर
ली| मैच के ३७ वें मिनट में राकेश कुमार को सुपर टैकल कर पुणेरी पल्टन ने मैच में
२५-२३ से बढ़त भी ले ली। लग रहा था कि बेहद नजदीकी वाले इस मैच में अब टाई हो सकती
है। लेकिन मैच के आख़िरी क्षणों में यू मुम्बा ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट कर ३ अंक
हासिल किये और आखिरकार यू मुम्बा ने ये मैच ३०-२७ से जीत लिया| इस टूर्नामेंट में हाल
फिलहाल कुल ५० अंकों के साथ यू मुम्बा दूसरे तथा कुल ४३ अंकों के साथ पुणेरी पल्टन
तीसरे स्थान पर है
मैच अवॉर्ड्स
- टीवीएस जुपिटर बेस्ट रेडर - राकेश
कुमार (यू मुम्बा)
- बजाज इलेक्ट्रिकल बेस्ट डिफेंडर -
जसमेर सिंग गुलिया (पुणेरी पल्टन)
- टाटा मोटर्स मोमेंट ऑफ़ द मैच-
रिशांक देवाडिगा (यू मुम्बा)
- जिओनी मैन ऑन द मैट - दीपक निवास
हुड्डा (पुणेरी पल्टन)
- फ्लिपकार्ड ऑडियंस की पसंद- राकेश कुमार
(यू मुम्बा)