कोर
ग्रीन ग्रुप, ग्रीनको ग्रुप और एनईडी ग्रुप द्वारा
समर्थित वीरा स्पोर्ट्स के पास प्रो-कब्बडी लीग की टीम तेलुगु टाइटन्स का मालिकाना
हक है| उल्लेखनीय है कि वीरा स्पोर्ट्स का
नेतृत्व कोर ग्रीन ग्रुप के सह-संस्थापक और अध्यक्ष श्रीनिवास श्रीरामनेनी, ग्रीनको ग्रुप के महेश कोली व अनिल तथा एनईडी ग्रुप के गौतम
रेड्डी के हाथों में है| 2009 में स्थापित कोर ग्रीन ग्रुप शक्कर, पावर, जैव-ईंधन और जैव-खाद जैसे कृषि
व्यवसाय उद्योगों में अग्रणी है| इसके अलावा यह अनेक सॉफ्टवेयर
कंपनियों के साथ भी काम करती है| तेलुगु टाइटन्स के स्टार रैडर
राहुल चौधरी ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के पहले सीज़न में "रैडर ऑफ
द टूर्नामेंट" का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था| प्रो-कबड्डी लीग-2016 में फिलहाल कुल 28 अंकों के साथ तेलुगू टाइटन्स पांचवें स्थान पर
काबिज है
टीम
मालिक: श्रीनिवास श्रीरामनेनी - वीरा स्पोर्ट्स
टीम
कोच: डॉ. रमेश भेंडिगिरी
टीम
कप्तान: राहुल चौधरी
ऑफ़िशियल
वेबसाइट: www.telugutitans.in
घरेलू
मैदान: राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विजाग (विशाखापत्तनम)