केवीएस एनर्जी एंड स्पोर्ट्स लिमिटेड के मालिकाना हक वाली पटना पाइरेट्स टीम एक पाइरेट की तरह ही ध्येय रखती है| कभी हार नहीं मानना, मौके का पूरा फायदा उठाना और दुश्मन जब तैयार न हो, तब हमला करना पटना पाइरेट्स को बखूबी आता है| इसका नामकरण पाइरेट्स के नकारात्मक अर्थ में नहीं किया गया बल्कि ग्रीक शब्द 'पीरीन' से यह शब्द लिया गया है जिसका अर्थ है - "हमला करना"| प्रो-कब्बडी लीग २०१६ की हमलावर इस टीम के पास फिलहाल कुल अंक हैं ३८ जिसके कारण यह टीम इस सीजन में नंबर १ पर काबिज है| पटना पाइरेट्सपटना पाइरेट्स की कप्तानी मनप्रीत सिंह करते हैं| जबकि केवीसी एनर्जी एंड स्पोर्ट्स लिमिटेड के मालिक श्री राजेश शाह हैं| वे और उनके पुत्र श्री कौस्तुभ वीर शाह मुकंद लिमिटेड के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं| मुकंद भारत की अग्रणी इंटीग्रेटेड स्पेशियएलिटी स्टील प्रोड्यूसर कंपनी है जो भारी उद्योग मशीनरी बनाती है| श्री राजेश शाह तीसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं| वे भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की अनेक बड़ी संस्थाओं और मल्टी नॅशनल कंपनीयों के बोर्ड में रहे हैं| वे भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) और यंगेस्ट प्रेसीडेंट्स ऑर्गनाइज़ेशन के अध्यक्ष भी रहे हैं| श्री शाह खेलों में भी गहरी रूचि लेते हैं और फिट रहना पसंद करते हैं| पटना पाइरेट्स के जरिये खेलों के क्षेत्र में उनका पहला कदम है
टीम मालिक: राजेश वी शाह
टीम कोच: संजीव कुमार
बलियान
टीम कप्तान: मनप्रीत
सिंह
घरेलू मैदान: पाटलीपुत्र
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, पटना