प्रो-कब्बडी लीग
२०१६ के अंतर्गत कल दिल्ली में हुए एक मैच के दौरान तेलुगु टाइटन्स ने दबंग दिल्ली
को ४४-३४ से मात दे दी। तेलुगु टाइटन्स के लिए इस मैच के हीरो रहे राहुल चौधरी।
राहुल चौधरी ने इस मैच में १७ अंक हासिल किये जिसमें १४ रेड अंक और ३ डिफेंड अंक शामिल थे| राहुल
चौधरी को अच्छा साथ मिला रोहित बालियान से जिन्होंने अपने रेड से सुपर टेन अंक हासिल
किये। हालाँकि दबंग दिल्ली के. सी. के सुरजीत ने १३ अंक और काशिलिंग आडके ने ९ अंक
बटोरे लेकिन यह प्रदर्शन भी उनकी टीम को हार से बचाने में काम नहीं आया| इस जीत के
साथ ही तेलुगु टाइटन्स ३३ अंक के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ गयी है।
मैच के पहले
अंतराल के शुरुआत में ही तेलुगु टाइटन्स ने दबंग दिल्ली के. सी. पर दबाव बनाना
शुरू कर दिया था| तेलुगु टाइटन्स के स्टार खिलाडी राहुल चौधरी पिछले कुछ मैचों में
हालाँकि अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे थे। लेकिन दबंग दिल्ली के. सी. के खिलाफ
खेलते हुए राहुल ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल दिखाया और पहले अंतराल में रेड से ८
अंक हासिल कर लिया| मैच के १० वें मिनट में तेलुगु टाइटन्स ने दबंग दिल्ली के. सी.
को ऑल आउट किया और मैच में १०-३ की बढ़त बना ली थी। हालाँकि उसके बाद दबंग दिल्ली
के. सी. के सुरजीत नरवाल ने २ अंक हासिल कर मैच में वापसी करने की कोशिश की। और
उसके बाद काशिलिंग आडके ने तेलुगु टाइटन्स के २ खिलाड़िओं को आउट भी किया। जिसकी वजह से तेलुगु टाइटन्स को मैच में पहली बार ऑल
आउट का सामना भी करना पड़ा। और दबंग दिल्ली के. सी. ने मैच में वापसी करते हुए
१४-१४ की बराबरी की। उसके बाद दोनों ही टीमें एक-एक अंक लेते रहे और आखिरकार पहला
अंतराल खत्म होने तक तेलुगु टाइटन्स ने एक अंक की बढ़त ली और स्कोर था २२-२१।
मैच के दूसरे
अंतराल में लेकिन पासा थोड़ा सा पलट गया। दूसरे अंतराल के शुरुआत में ही हालाँकि दबंग
दिल्ली के. सी. के संदीप धुल ने सुपर टैकल करते हुए मेराज शेख को आउट किया और मैच
में २५-२४ की बढ़त बना ली। लेकिन उसके बाद तेलुगु टाइटन्स ने आक्रामक खेल शुरू कर
दिया जिसके चलते मैच के २८ मिनट में दूसरी बार दबंग दिल्ली के. सी. को ऑल आउट किया
और फिर एक बार मैच में २९-२६ की बढ़त बना ली। मैच में दबंग दिल्ली के. सी. पर दबाव
साफ़ दिखाई दे रहा था। जिसकी वजह से मैच के ३४ वें मिनट में दबंग दिल्ली के. सी.
तीसरी बार ऑल आउट हो गयी। और तेलुगु टाइटन्स ने ३९-३० की बड़ी बढ़त बना ली। जिसके
बाद दबंग दिल्ली के. सी. को मैच में फिर वापसी का मौका नहीं मिला। और आख़िरकार
तेलुगु टाइटन्स ने ४४-३४ से ये मैच अपने नाम कर लिया
इस मैच के अवॉर्ड्स
जिनके नाम रहे वो निम्न हैं-
·
टीवीएस जुपिटर
बेस्ट रेडर - राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स)
·
बजाज इलेक्ट्रिकल
बेस्ट डिफेंडर - संदीप धुल (दबंग दिल्ली के. सी.)
·
जयपुर पिंक
पैंथर्स मोमेंट ऑफ़ द मैच- रोहित बालियान (तेलुगु टाइटन्स)
·
जिओनी मैन ऑन द
मैट - धर्मराज चेरलाथन (तेलुगु टाइटन्स)
·
फ्लिपकार्ड
ऑडियंस की पसंद- काशिलिंग आडके (दबंग दिल्ली के. सी.)