नई दिल्ली के
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ५ फरवरी को स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग के
तीसरे मौसम का कौन होगा विजेता, तय हो जाएगा। ४ मार्च यानि आज सेमीफाइनल्स हैं और
५ मार्च को तीसरे-चौथे स्थान के मैच के साथ ही टूर्नामेंट का आख़िरी मैच यानि फाइनल
खेला जायेगा| लीग में फिलहाल यू मुम्बा टीम दबंग दिल्ली के.सी. को हराकर अंक तालिका
में नंबर एक का स्थान पर काबिज है| जिसके चलते सेमीफाइनल में इस टीम का मुकाबला अंक
तालिका में चौथे स्थान पर रही टीम बंगाल वारियर्स के साथ होगा। स्टार स्पोर्ट्स
प्रो कबड्डी के इतिहास में बंगाल वारिअर्स ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया
है। और ऐसे में उनके सामने चुनौती है यू मुम्बा को धूल चटाने की| दूसरी तरफ यू मुम्बा
ने इस मौसम में भी चैंपियन सा खेल दिखाया है और लगातार तीसरी बार प्रो-कबड्डी के
सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जबकि इस बार भी यू मुम्बा को चैंपियन के रूप में
देखा जा रहा है। तो ऐसे में इस सेमी फाइनल का मुकाबला रोमांचक भरा होगा ये तो तय
है। सेमीफाइनल के
दूसरे मुकाबले में आमने सामने होगी पटना पाइरेट्स जो लीग के अंक तालिका में दूसरे
और पुणेरी पल्टन के बीच जो कि लीग अंक तालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर है| पटना
पाइरेट्स और पुणेरी पल्टन के प्रदर्शन को देखते हुए सेमीफाइनल में एक बार फिर दर्शकों
को नजदीकी का खेल देखने को मिल सकता है| वहीं फाइनल में पहुँची टीमों के बीच आपको कांटे
की टक्कर देखने को अवश्य मिलेगा|