उल्लेखनीय
है कि निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के मालिकाना हक वाली यू मुम्बा प्रो कबड्डी लीग
में मुंबई का प्रतिनिधित्व करती है| टीम ने प्रो कबड्डी लीग के पहले सीज़न
से ही अपनी एक विशेष पहचान बना रखी है|
लाखों लोग टीवी पर इसका समर्थन
करते हैं और इस टीम के समर्थकों से कबड्डी मैदान हमेशा खचाखच भरा रहता है| मुम्बा शब्द इस मुंबई की अधिष्ठात्री देवी मुम्बा से लिया
गया है जिनके कारण तत्कालीन बांबे शहर का नाम मुंबई पड़ा है| यू मुम्बा टीम के
कप्तान हैं अनूप कुमार, कोच हैं रवि भास्करन एडचेरी|
ज्ञातव्य है कि यू मुम्बा प्रो कबड्डी लीग के पहले सीज़न के
फाइनल तक पहुँच चुका है जहां जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेलते हुए वह टूर्नामेंट
का उप-विजेता रहा है| यू मुम्बा तगड़ी तैयारी के साथ इस साल का कबड्डी टूर्नामेंट जीतने
के इरादे से मैदान में उतरता है| दीगर है कि कबड्डी के खेल को प्रोत्साहन देने के
लिए टीम की स्वामित्व वाली कंपनी यू स्पोर्ट्स देश में अपनी तरह का पहला कबड्डी
एरेना बनाने पर विचार कर रही है| रहे हैं| अच्छी बात है कि यह कंपनी युवा एथलीटों को कबड्डी के
प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में तैयार करने के लिए एनेबलर कार्यक्रम भी संचालित करती
है| साथ ही यू मुम्बा फ्यूचर स्टोर्स नाम से तैयारी कार्यक्रम का आयोजन भी करती है| प्रो कबड्डी लीग-२०१६ में कुल ३० अंकों के साथ यू मुंबा टीम फिलहाल चौथे स्थान
पर काबिज है| यू मुंबा टीम का ऑफ़िशियल वेबसाइट है: www.usports.in जबकि घरेलू मैदान है डोम@एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम, मुंबई|