स्टार स्पोर्ट्स
प्रो-कबड्डी-२०१६(सत्र-३) के कल खेले गए मैच में दबंग दिल्ली के.सी. और जयपुर पिंक
पैंथर्स का मैच टाई में खत्म हुआ। ज्ञात हो कि स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के
तीसरे मौसम में ये चौथा टाई मैच है। दोनों भी टीमों ने ये मैच २१-२१ पर खत्म किया|
हालाँकि इस मैच के बाद दोनों ही टीमों के अंक तालिका के रैंक पर कोई असर नहीं हुआ।
लेकिन दर्शकों को फिर एक बार नजदीकी खेल देखने का मौका मिला| गौरतलब है कि दबंग
दिल्ली के.सी. और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच के मैच में जीत दोनों ही टीमों के लिए
जरुरी थी। और दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही अंदाज से की| हालाँकि दोनों
ही टीमें मैच के पहले अंतराल में बेहद संयमित खेल खेलते नजर आये। पहले अंतराल में
दोनों टीमों ने रेड में ४-४ अंक निकाले तो टैकल में दबंग दिल्ली के.सी. ने ५ तो
जयपुर पिंक पैंथर्स ने ४ अंक हासिल किये जिसके चलते पहला अंतराल खत्म होने के बाद
घरेलु टीम दबंग दिल्ली के.सी. ने ९-८ याने १ अंक से बढ़त बना ली। मैच के दूसरे
अंतराल में घरेलु टीम दबंग दिल्ली के.सी. ने थोड़ा आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया। हालाँकि
जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुरुआत में एक सुपर टैकल करते हुए दबंग दिल्ली के बढ़त को
ज्यादा बढ़ने नहीं दिया। लेकिन आखिरकार मैच के ३१ वे मिनट में दबंग दिल्ली के.सी.
ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर मैच में १७-१४ से बढ़त बना ली। लग रहा था की
इसके बाद दबंग दिल्ली के.सी. ये बढ़त बनाके रखेगी और मैच में जीत भी हासिल करेगी।
लेकिन मैच खत्म होने में ५ मिनट से भी कम समय था तभी जयपुर पिंक पैंथर्स के रण सिंह ने
सुपर रेड की। रण सिंह ने दबंग दिल्ली के.सी. के कप्तान रविन्द्र पहल, मणिकंडन और धुल को आउट कर मैच में १९-१९ से बराबरी की। उसके बाद मैच में
नजदीकी खेल देखने को मिला। हालाँकि मैच खत्म होने पहले दबंग सेल्वामणि ने २ अंक
हासिल कर मैच में फिर एक बार बढ़त हासिल की। लेकिन मैच के आख़िरी सेकंड में जयपुर
पिंक पैंथर्स के राजेश नरवाल ने अपने रेड में दबंग दिल्ली के कप्तान रविन्द्र पहल
को आउट कर एक अंक हासिल किया। जिसके चलते ये मैच टाई पर खत्म हुआ
मैच अवॉर्ड्स:
टीवीएस जुपिटर
बेस्ट रेडर - सेल्वामणि (दबंग दिल्ली के.सी.)
बजाज इलेक्ट्रिकल
बेस्ट डिफेंडर - सी. अरुण (जयपुर पिंक पैंथर्स)
दबंग दिल्ली
के.सी. मोमेंट ऑफ़ द मैच- रण सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जिओनी मैन ऑन द
मैट - सी. अरुण (जयपुर पिंक पैंथर्स)
फ्लिपकाकार्ट र्ऑडियंस
की पसंद- रविन्द्र पहल (दबंग दिल्ली के.सी.)