प्रो-कब्बडी लीग-२०१६
के सत्र-३ में कल १ मार्च को हुए एक महत्वपूर्ण मैच में यू मुम्बा ने तेलुगु
टाइटन्स को ३८-२२ से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जिसकी वजह से अब पुणेरी
पल्टन सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम बन गयी है। इस जीत में यू मुम्बा के हीरो रहे रिशांक
देवाडिगा और मोहित चिल्लेर। जहां रिशांक ने अपने रेड से १४ अंक हासिल किये तो वही
मोहित चिल्लेर ने अपने टैकल से ६ अंक झटके| मैच के पहले अंतराल में पूरी तरह से घरेलू
टीम यू मुम्बा का बोलबाला रहा। हालाँकि मैच के शुरुआत के कुछ क्षण तेलुगु टाइटन्स
ने अपने रेड में अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के ७ वें मिनट में तेलुगु टाइटन्स के
हीरो राहुल चौधरी ने सुपर रेड करते हुए यू मुम्बा की बढ़त ७-६ से कम कर दी। और फिर
रोहित बालियान ने अपने रेड से रिशांक देवडिगा को आउट कर ७-७ से मैच में बराबरी कर
ली। लेकिन उसके बाद यू मुम्बा ने आक्रमका खेल का प्रदर्शन किया जिसके चलते मैच के
१३ वें मिनट में यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटन्स को ऑल आउट किया और मैच में १३-८ से
बढ़त बना ली। हालाँकि तेलुगु टाइटन्स के रेडर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन
तेलुगु टाइटन्स के लिए चिंता का विषय बना उनका डिफेंस। आखिरकार पहले अंतराल के
खत्म होने तक यू मुम्बा ने १८-१० से बढ़त बना ली। मैच के दूसरे अंतराल में यू मुम्बा
ने वापसी का मौका नहीं दिया। दूसरा अंतराल शुरू होने के तीसरे मिनट में ही यू मुम्बा
ने तेलुगु टाइटन्स को मैच में दूसरी बार ऑल आउट किया और मैच में २४-१३ से बढ़त
हासिल कर ली| यू मुम्बा के डू और डाई स्पेशलिस्ट रिशांक देवाडिगा ने जबरदस्त खेल
करते हुए रेड से ज्यादा से ज्यादा अंक निकाले। और मैच के ३३ वें मिनट में तेलुगु
टाइटन्स को तीसरी बार आउट करते हुए यू मुम्बा ने मैच में ३४-१७ की विजयी बढ़त हासिल
की। इसके बाद तेलुगु टाइटन्स को ज्यादा मौके नहीं मिले और यू मुम्बा ने ये मैच
३८-२२ से जीत लिया| अंक तालिका में हाल-फिलहाल ५५ अंकों के साथ यू मुंबा दूसरे तथा
३८ अंकों के साथ तेलुगु टाइटन्स पांचवें स्थान पर है
मैच अवॉर्ड्स
-
टीवीएस जुपिटर
बेस्ट रेडर - रिशांक देवाडिगा (यू मुम्बा)
-
बजाज इलेक्ट्रिकल
बेस्ट डिफेंडर - मोहित चिल्लेर (यू मुम्बा)
-
टाटा मोटर्स
मोमेंट ऑफ़ द मैच- राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स)
-
जिओनी मैन ऑन द
मैट -रिशांक देवाडिगा (यू मुम्बा)
-
फ्लिपकार्ड
ऑडियंस की पसंद- अनूप कुमार (यू मुम्बा)