shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

लक्ष्य

raj

0 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

एक समय की बात है शहर से दूर एक छोटे से गाँव मे एक परिवार रहता था जो बहुत ही निर्धन था। उनके परिवार में चार सदस्य रहते थे, जिसमें एक लड़का जिसका नाम सोनू था यह अपने माता -पिता व एक बड़े भाई के साथ रहता था। उनके पास रोज़गार के ऐसा कोई साधन उपलब्ध नही था जिससे कि उनका जीवन यापन सही तरीके से हो सके। जिस दिन उन्हें काम मिलता तो उनके घर का चूल्हा जलता और जिस दिन ना मिलता तो उन्हें भूखे ही सोना पड़ता। सोनू को पढ़ने का शौख का पर उनके घर ही आर्थिक हालत अच्छी नही थी की वो सोनू को पढ़ा सके, मगर सोनू को पढ़ना था ताकि वह पढ़ लिख कर एक बड़ा आदमी बन सके जिससे उसके परिवार की हालत सुधार सके। इस लिए सोनू काम की तलाश में शहर चला गया। और बहुत भटकने के बाद उसे एक जगह काम मिल जाता है। वह काम करके पैसे जमा करता है ताकि वह पढ़ायी कर सके, उसने छः महीने तक मेहनत करके पैसे जमा किये और एक स्कूल में अपना दाखिला करवा लिया। वह सुबह स्कूल जाता और स्कूल के बाद एक जगह काम करता।ताकि उसकी उसकी आगे की पढ़ायी बेहतर तरीके से हो सके, और धीरे -धीरे समय गुजरता गया और सोनू की पढ़ायी भी पूरी हो चुकी थी। अब वह एक अच्छी नौकरी की तलाश में हर कम्पनी में जाता ताकी उसे कोई अच्छी जॉब मिल सके। और उसकी मेहनत आखिर रंग लायी उसे एक अच्छी कम्पनी में जॉब मिल गयी तथा रहने के लिए एक मकान कम्पनी की तरफ से रहने के लिए मिला, अब वह अपनें सपनों को लगभग पूरा कर चुका था। जो उसे चाहिए था वह उसनें प्राप्त कर लिया था, क्योंकि उसके अंदर कुछ करने की लगन भी जिसके बल पर उसने अपने सारे सपनें साकार किए।  

lkssy

0.0(0)

पुस्तक के भाग

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए