इस जिंदगी ने जो दिया, वो तेरा ही वरदान है
माँ...तू ही है पूजा मेरी, तू ही मेरा भगवान् है।
||टेक||
'माँ'
पहले सोचा प्यारी माँ लिखूँ
लेकिन
माँ ने ही तो प्यार की परिभाषा गढ़ी है...
फिर ये क्या 'माँ' को अलंकृत करेगा?
प्यार का मतलब होता है...
और 'माँ' में एहसास ❤️
तुमने मुझे जीवन दिया
और जीने का करीना भी।
तुमने मुझे चलना सिखाया
और गिर कर संभलना भी।
बहुत कुछ सीखा है तुमसे...
कुछ तुम्हारी बातों से...
कुछ तुम्हारे मौन से...और
बहुत कुछ, महज तुम्हारे होने से!
याद आता है बचपन,
जब मेरे सपनों की कीमत
तुम अपने नींदों से अदा करती थी
और घबरा उठती थी
बस मेरी इक हल्की छींक से !
आज भी जब
अपने आँचल के छाँव तले,
तुम सर पर हाथ फेरती हो
तो लगता है...कि
जैसे धान की पत्तियों पर
बारिश की पहली छुअन हो !