रेगिस्तान में एक बूंँद बारिश की
दिलों को खुशगवार बना जाती है
बारिश की नन्हीं -नन्हीं बूँदें माटी से
सोंधी- सोंधी सी खुश्बू बिखेर जाती हैं
तपती धूप में बारिश की बूँदें तन, मन,
जीवन को खुशियों से भर देती हैं
ऐसे ही सूखे वीरान, रेगिस्तान से जीवन में
छोटी सी खुशियाँ रंग भर देती हैं
कुछ पल के लिए ही सही ,
दिल खुशियों से महक जाता है
मन खुश्बूओं से चहक जाता है
कुछ पल के लिए ही सही, सुख के
आसमां खुल जाते हैं।
जीवन का कुछ पल, कुछ लम्हाँ फूलों सा खिलकर
मन को प्रफुल्लित कर जाता है
मिट्टी से सोंधी- सोंधी सी खुश्बू
जब-जब आये मन आँगन दोनों
ही खुश्बूओं से भर-भर जाये
चारों तरफ हरियाली भरा मौसम
हवाएँ, फिजाएं खुशनुमा गीत गुनगुनाये ं
जीवन में खुश्बूओं के रेले
दिल में अरमानों के हसीन मेले
बारिश की नन्हीं -नन्हीं मोती सी बूंँदो
से तृप्त हो जाता है तन -मन, जीवन धन
सोंधी सी मिट्टी की खुश्बू जादू सा बिखेर जाती है जीवन के आँगन में।
धन्यवाद🙏