एक गम हमको खाये जा रहा है
तुम छोड़कर चले गये
सब कुछ बार-बार याद आ रहा है
तेरी बहुत याद आ रही है
तेरा दर्द बहुत सता रहा है
वो तेरे साथ का लम्हा रूला रहा है
जिंदगी में विरह का पल-पल बीत रहा है
तेरे साथ का हर लम्हा बार -बार याद आ रहा है
मन सूना, जीवन सूना, दिल रो रहा है
पतझड़ सा हर मौसम, सुनसान सा है जिंदगी का हर पल, हर पथ
तेरे बिना सूना है मेरा ये दहर, ये शहर
ये नजरें हर पल तुम्हें ही ढूंढती है
आँखों में आँसुओं की लड़ी है
जिंदगी दुखों से भरी पड़ी है।
धन्यवाद🙏