shabd-logo

मैं गाँव हूँ

6 अक्टूबर 2021

25 बार देखा गया 25

बचा लो मुझे मेरा दम घुट रहा

रोक लो अभी जनाजा उठ रहा है

चाहता तो हूँ की मैं आजाद हो जाऊं

किसी जंगल में मैं आबाद हो जाऊँ

बरगद और पीपल की छाँव मैं हूँ

शहर के चंगुल में फंसा छोटा सा गांव हूँ

भागता हूँ तो पकडा जा रहा है

सीमेंट सरिया से मुझे जकडा जा रहा है

सम्भालो मुझे मेरा सब लुट रहा है

बचालो मुझे मेरा दम घुट रहा है

रोक लो अभी जनाजा उठ रहा है

उदयबीर सिंह गौर खमहौरा बांदा उत्तर प्रदेश

उदयबीर सिंह गौर की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए