shabd-logo

मैं हुं एक किताब सी

1 जनवरी 2022

28 बार देखा गया 28
मैं हुं ही एक किताब सी,
हर आने जाने वाला पढ जाता।

कोई मुझे सौक से पढते,
किसी की मजबूरी है,
किसी की मैं लत हुं,
किसी से बनी अपनी दूरी है,
आखिरकार मैं हुं ही एक किताब-सी।

किसी को समझ में आई,
किसी के जहन में आई,
किसी के सिर के उपर की बात, 
ऐसा है अपना अंदाज,
आखिरकार मैं हुं ही किताब-सी।

किसी की तारीफ मिली,
किसी की दुआएं,
किसी ने ले ली बलाई, 
कोई कह गए जुग जुग जियो मेरे लाल,
आखिरकार मैं एक किताब सी जो ठहरी,

कुछ शब्द मुझमें भी घिसे पिटे हैं,
कुछ अक्षर भी मिटे हैं,
संभव  नहीं की हर में सब अच्छाई हो,
अच्छे बुरे का मेल है मुझमें,
थोड़ा शब्दों का खेल है मुझमें,
जितना फैलाती शब्दों को ,
बनती जाती संग्रहणीय हर बार,
बनने की चाहत किताब की,
रह आखिरकार मैं रह जाती किताबों पन्ने हर बार
हुं तो आखिर किताब का हिस्सा ही न ।

Pushpa की अन्य किताबें

सन्ध्या गोयल सुगम्या

सन्ध्या गोयल सुगम्या

अच्छी कविता। किन्तु वर्तनी पर ध्यान देना आवश्यक है।

1 जनवरी 2022

4
रचनाएँ
Pushpa की डायरी
0.0
हुं जल की मैं बहती धारा, झरनों ने है मुझे सवारा, हुं देती मैं अपना परिचय , स्याही लिखता पुष्पा नाम हमारा।

किताब पढ़िए