दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय लगातार सेक्स की ऱोशनी में चमक रहा है..
और शायद यही वजह है कि हर रोज वहां से कितने कंडोम पासआउट होते है और कितने दाखिले लेते है...
जेएनयू को लेकर कभी फोटो तो कभी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
इस बार एक ऐसा मैसेज वायरल हुआ जिसे बीजेपी के विधायक जन जन को बता रहे है.
पिछले दो तीन दिन से ये मैसेज फेसबुक और व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहा है इस मैसेज में लिखा है
कि जेएनयू में सफाई कर्मचारी हर रोज 3 हजार बीयर की केन मिलती है. 2 हजार शराब की बोतलें मिलती हैं.
10 हजार से ज्यादा सिगरेट के टुकड़े मिलते हैं. 4 हजार से ज्यादा बीड़ी के टुकड़े मिलते हैं. जेएनयू कैंपस के भीतर
ही 3 हजार इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिलते हैं. और करीब 500 इस्तेमाल हो चुके अबॉर्शन के इंजेक्शन भी मिलते हैं.
बधाई हो जेएनयू के युवापीढ़ी को.....इस मेहनत के लिए राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा
अपने समर्थकों की भीड़ के बीच में यही मैसेज जनता को पढ़कर सुनाते हुए जेएनयू के चरित्र पर सवाल खड़े किए.
ज्ञानदेव आहूजा अगर इस मैसेज में लिखी बातों पर थोड़ा गौर फरमाते तो उन्हें शायद इसकी सच्चाई का अंदाजा लग गया होता.
एबीपी न्यूज ये नहीं कह रहा कि कैंपस में शराब नहीं पी जाती या फिर कॉन्डोम का इस्तेमाल नहीं होता लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है
जिसके जरिए सिगरेट के टुकड़े या शराब की बोतलों का आंकड़ा पेश किया जाता हो.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल हो रहा ये मैसेज झूठा साबित हुआ है. जेएनयू के पूर्व छात्र सोशल मीडिया पर इस मैसेज को लेकर व्यंग कर रहे हैं.
एक पूर्व छात्र ने फेसबुक पर लिखा है, मैं सोच रहा हूं कि मेरे सास ससुर क्या सोच रहे होंगे कि दामाद जी कैसे आदमी हैं जेएनयू में पढ़ते थे?क्या वो
भी...हाय राम..मेरी बेटी तो.....