कोई तो पांचजन्य फूँकीये, कोई तो गांडीव उठाओ 😡
इन सबकी आस में एक और द्रोपदी आज हमारे बीच नही रही😭
पितु मात स्वामी सखा हमारे हे नाथ नारायण वासुदेव 🙏
इतिहास गवाह है सबसे ज्ञानी राजनीतिज्ञ भी द्रोपदी का चीरहरण मूक होकर देख रहे थे |
हे प्रभु अवतार लो
इतना सब होने के बावजूद हमारे लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ तालिबान में जी रहा है😡 हिन्दू मुस्लिम खोज रहा है |
लानत है ऐसी मीडिया पर
सब चूंकि यहां हर घटना चाहे वो रेप जैसा जघन्य अपराध क्यो न हो ये देख कर निर्धारित होता है कि वहाँ सरकार किसकी है उस हिसाब से एक पक्ष आवाज उठाता है एक मूक दर्शक बन जाता है जैसे उनके लिए रेप एक अवसर प्रदान कर देता है चाहे वो हाथरस कांड हो या साकीनाका | क्यों नही हम एकमत होकर विरोध करते हैं राजनेताओं के दवाब या बचाब में क्यो आते है क्या ये आपके बाप हैं ? एक पल आप सोच कर देखिए ईश्वर न करे आपकी कोई करीबी उस सरकार में रेप का शिकार हो जाये जिसका आप स्पोर्ट करते फिरते हैं फिर सबसे बड़े दोषी आप ही होंगे|
इस प्रकार न तो मीडिया भरोसे लायक है न ही राजनीति अब यहां वही होना चाहिए जो वासुदेब श्री कृष्ण ने शिशुपाल के साथ किया जो उन्होंने अपनी बहन द्रोपदी की रक्षा के लिए कौरवों के साथ किया |
इसलिये मैं रेपिस्ट के लिए बस एक ही सजा की मांग करती हूं सीधा उनका जननांग काट कर नपुंसक करने की साथ ही साथ उनके परिवार को आजीवन कारावास ताकि लोग अपने बच्चो को अच्छी सीख दें |
जान से मारने से बहुत बड़ी मसाल नही बनती ऐसा करने से जब तक वो जीवित रहेगा उसके साथ साथ ये डर भी जीता रहेगा जो लोगो मे बड़ा सन्देश देगा कि अगर ऐसा कर दिया तो....... | पर ये सिर्फ रेपिस्ट के साथ हो कोई निर्दोष इसमें झूठा न फसाया जाए ये जिम्मेदारी माननीय न्यायालय की होनी चाहिए |
आज बस एक पंक्ति याद आ रही
देश को है श्याम आज बाँसुरी की चाह नही
वक्त चाहता है चक्रधारी बन जाइए |