shabd-logo

नालायक

9 अगस्त 2018

181 बार देखा गया 181
featured image

शादी करके, घर में कलह करके, अलग होकर, मुझे रुलाकर आज चार साल बाद घर से अलग होने के बाद बड़े बेटे का फ़ोन आया वह कुछ कहना ही चाहता था कि मैं आदतन शुरू हो गया, नालायक तेरी हिम्मत कैसे हुई, फ़ोन करने की तू तो उसी दिन ही मर गया था हमारे लिए, जिस दिन ये घर छोड़ कर गया था, वो कुछ कहना ही चाहता था कि मैंने फ़ोन पटक दिया।

कुछ देर बाद बाद मेरे छोटे भाई का फ़ोन आया कि भाई साहब मनोज का फ़ोन आया था क्या! हाँ,आया था, कुछ कहना चाहता था , मैंने खरीखोटी सुना कर फोन पटक दिया। " ये क्या किआ भाई साहब, उसे ब्लड कैन्सर है, कई जगह दिखा चुका है! सब डॉक्टर सिर्फ ढांढस ही दे रहे हैं,"
क्या!! मेरे मुंह से अचानक नकल पड़ा ओर आंसुओं की आंखों से झड़ी लग गई।

अब की बार मैंने फ़ोन मिलाया, लेकिन कुछ बोल न पाया सिर्फ आंखों से आंसुओं की झड़ी ओर आवाज़ की जगह सिसकी निकल रही थी, उधर से वह बोला पापा मुझे पता है कि चाचा ने बताया दिया होगा आपको, मुझे माफ़ कर देना सच्चे दिल से बददुआ ली थी ये तो होना ही था।
मैने कहा नहीं बेटा, कुछ नही होगा। मैंने कभी बददुआ नहीं दी। आपने नहीं दी, लेकिन उसकी लाठी में आवाज़ नहीं होती आपकी वह बात आज मुझे आ समझ आ गई है, लेकिन समझ आते बहुत देर हो गई है कहकर उसने फ़ोन रख दिया।

आज मनोज तो नही है। बहू मेरी सेवा करती है, लेकिन अपने शब्दों पर मुझे पछतावा हो रहा है।

आलोक फोगाट

नरेंद्र जानी

मेकानिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत . खेल कूद , साहित्य , संगीत से विशेष प्रेम . पर्यटन , समाज सेवा , में रूचि .

मित्रगण 10 वेबपेज 1 लेख 83
pk - शब्द (shabd.in)

Alok Phogat की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

बहुत ही| मार्मिक प्रसंग है पढ़कर मन उदास हो गया

12 अगस्त 2018

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

बहुत अच्छा और मार्मिक प्रसंग है |

10 अगस्त 2018

1

सबसे अच्छा पिता

8 अगस्त 2018
0
4
3

नाम : आलोक फोगाट जन्म स्थान : मेहरौली (दिल्ली)फ़ोन : 9953986953, 9958003160 दोस्तो,मै, आलोक फोगाट, प्राचीन एतिहासिक शहर महरौली (दिल्ली) का रहने वालाहूँ | आपके सामने एक मार्मिक कहानियाँ, जो ‘फलक’, ‘लघुकथा के परिंदे’, ‘हिंदी प्रतिलिपि’,‘वर्जिन

2

दिल का टुकड़ा

9 अगस्त 2018
0
2
2

नाम : आलोक फोगाट जन्म स्थान : मेहरौली (दिल्ली)फ़ोन : 9953986953, 9958003160 दिल का टुकड़ा आज शादी को 23सालहो गए। याद आता है---शादी में पहली बार जब उससे परिचय हुआ ससुर जी ने बताया येमेरे भाई, जो गांव में रहते हैं, उनका बेटा राहुल, हमा

3

नालायक

9 अगस्त 2018
0
1
2

शादी करके, घर में कलह करके, अलग होकर, मुझे रुलाकर आज चार साल बादघर से अलग होने के बाद बड़े बेटे का फ़ोन आया वह कुछ कहना ही चाहता था कि मैं आदतनशुरू हो गया, नालायक तेरी हिम्मत कैसेहुई, फ़ोन करने की तू तो उसी दिनही मर गया था हमारे लिए, जिस दिन ये घर छोड़ कर गयाथा, वो कुछ कहना ही चाहता था किमैंने फ़ोन पटक द

4

माँ कहाँ गई

9 अगस्त 2018
0
2
1

माँ कहाँ गई आज माँ को गुज़रे हुए साल होने को आया। धीरे-धीरे सबनॉर्मल होने लगा था।सब काम धंधे पहले की ही तरह चलने लगे थे। एक दिन गीता (मेरी पत्नी) सफाई करते समय माँ की अलमारीको भी जो अस्त व्यस्त पड़ी थी, ठीक करने लगी जिसमे माँके पुराने कपड़े रखे थे।मैं उस समय वहीं खड़ा था। गीता मां का वह पीला सूट तहाने ल

---

किताब पढ़िए