shabd-logo

नारी तुम हो महान

7 मार्च 2024

20 बार देखा गया 20

              -नारी तुम हो महान

नारी तुम तो हो महान,
नारी तुम सकल गुणों की खान।
धर्म, कर्म, नेह, प्यार , त्याग,
धार सहनशीलता और अनुराग।
मायके या खुद का ससुराल,
दोनों घर की रखती तुम लाज।
अपनी ममता, क्षमता से
रखती तुम सबका निःस्वार्थ ध्यान।
निज हुनर कार्यशैली से,
सम्भाल लेती  हो सम्पूर्ण काम।
ऊफ तक नहीं करती  तुम,
निरंतर जारी,नहीं करती तनिक विश्राम।
स्वामिनी कहे घर की तुमको,
तुम हो मानव के जीवन आधार।
जीव जन्म तुमसे ही होता,
बन जाती मृदु धरा और आसमान।
त्याग तपस्या से पालकर,
बना देती पूत से सुत महान।
नहीं आंकती स्वयं को कभी,
पीना भी पड़े चाहे घूंट अपमान।
संरक्षक बन निःस्वार्थ भाव से,
नारी ही तुम ही हो जीवन प्राण।
अबला सी सबला तुम,
तुम से ही बनता घर मकान।
लोक, लाज,लालित्य वाम
खिलती दिखती मधुर मुस्कान।
नारी बिन जीवन असम्भव,
जैसे चांद सूरज बिन सुबह-शाम ।
गीली मिट्टी नमी तुझमें, गर्मी भाप मान,
सूझबूझ से ढूंढे हर समस्या का समाधान।
सम्पूर्ण मानव जाति की हो,
नारी तुम ईश्वर का अनमोल वरदान।
अन्नपूर्णा, दुर्गा ,सीता और काली,
कहलाएं तू मां,भार्या,बहिन,सुता भगवान।
भूलें ना कभी भी तेरा  अहसान
नारी्,गीत,ग़ज़ल,कविता,विधान।
मानव का तुम हो पाक स्वाभिमान।
क्यूं ना  हो वनिता तेरा सम्मान,
नारी सचमुच तुम तो हो महान।
           

                   - सीमा गुप्ता,अलवर राजस्थान
     









4
रचनाएँ
-प्रेम की ओर
0.0
प्रेम,प्रीत या इश्क़ रूह से होता है तो दिव्यता को दर्शाता है,वह प्रेम तन का नहीं मन के भावों से जुड़ता है और हां,ऐसा जुड़ता है कि कभी खत्म ही नहीं होता । वासना की ओर नहीं वह उपासना से निभता है। तनिक देर का नहीं,अमर होता है।युग युग तक उसका जिक्र होता है।
1

मनमीत प्रथम आलिंगन

22 जून 2023
1
0
0

-मनमीत प्रथम आलिंगन प्रथम आलिंगन उनका पाकर तन में रोमांच छाया। स्पर्श प्रीत भरी छुअन। गौर कपोलों पर लाली लाया। प्रेम रस की छलकी आंखें,होंठों पर मुस्कान लाया। मधुर मिलन सजन संग,सोलह श्रृंगार

2

मनमीत प्रथम आलिंगन

22 जून 2023
0
0
0

-मनमीत प्रथम आलिंगन प्रथम आलिंगन उनका पाकर तन में रोमांच छाया। स्पर्श प्रीत भरी छुअन। गौर कपोलों पर लाली लाया। प्रेम रस की छलकी आंखें,होंठों पर मुस्कान लाया। मधुर मिलन सजन संग,सोलह श्रृंगार भ

3

बंधन पाक

22 जून 2023
0
0
0

उस बंधन की दूं दाद, न उम्र की ग़लती का हाथ। न जन्म का पुराना साथ, ऊपर से बनी जोड़ी रब हाथ। यह प्रणय बंधन था खास, बंधा  पावन रीति-रिवाज। तन-मन से एक साथ, लगाव, सामंजस्य, सौहार्द । समर्पण और विश

4

नारी तुम हो महान

7 मार्च 2024
2
1
0

              -नारी तुम हो महान नारी तुम तो हो महान, नारी तुम सकल गुणों की खान। धर्म, कर्म, नेह, प्यार , त्याग, धार सहनशीलता और अनुराग। मायके या खुद का ससुराल, दोनों घर की रखती तुम लाज। अपनी

---

किताब पढ़िए