shabd-logo

मनमीत प्रथम आलिंगन

22 जून 2023

10 बार देखा गया 10

-मनमीत प्रथम आलिंगन



प्रथम आलिंगन उनका पाकर तन में रोमांच छाया।
स्पर्श प्रीत भरी छुअन।
गौर कपोलों पर लाली लाया।
प्रेम रस की छलकी आंखें,होंठों पर मुस्कान लाया।
मधुर मिलन सजन संग,सोलह श्रृंगार भरित काया।
आलिंगन प्रेम की है परिभाषा। जब समझ मुझे आया।
और रूह से रूह के तार जुड़े।
स्पर्श प्रिय प्रियतम का पाया।
राह ताकती अपलक  इन आंखों ने,चंचलपन दिखाया।
कुछ शरमा कर,नैन मटका कर, हौले से कदम बढ़ाया ।
दूर हुई विरह वेदना ,सूने मन आंगन में हर्ष अति समाया।
प्रीत की मिलन बेला थी, खुद में कृष्ण राधिका नजर आया।
मनमीत मनमोहक सांवरा, प्रेम दिव्य हुआ,लगे स्वर्ग समाया।
एक-दूजे के बने युगल ,जब पाक परिणय  गीत गाया।
मित्र मीत सजन बन मन,चहुं ओर दिशा ने इश्क  रंग जमाया।।
                            -  सीमा गुप्ता अलवर राजस्थान

4
रचनाएँ
-प्रेम की ओर
0.0
प्रेम,प्रीत या इश्क़ रूह से होता है तो दिव्यता को दर्शाता है,वह प्रेम तन का नहीं मन के भावों से जुड़ता है और हां,ऐसा जुड़ता है कि कभी खत्म ही नहीं होता । वासना की ओर नहीं वह उपासना से निभता है। तनिक देर का नहीं,अमर होता है।युग युग तक उसका जिक्र होता है।
1

मनमीत प्रथम आलिंगन

22 जून 2023
1
0
0

-मनमीत प्रथम आलिंगन प्रथम आलिंगन उनका पाकर तन में रोमांच छाया। स्पर्श प्रीत भरी छुअन। गौर कपोलों पर लाली लाया। प्रेम रस की छलकी आंखें,होंठों पर मुस्कान लाया। मधुर मिलन सजन संग,सोलह श्रृंगार

2

मनमीत प्रथम आलिंगन

22 जून 2023
0
0
0

-मनमीत प्रथम आलिंगन प्रथम आलिंगन उनका पाकर तन में रोमांच छाया। स्पर्श प्रीत भरी छुअन। गौर कपोलों पर लाली लाया। प्रेम रस की छलकी आंखें,होंठों पर मुस्कान लाया। मधुर मिलन सजन संग,सोलह श्रृंगार भ

3

बंधन पाक

22 जून 2023
0
0
0

उस बंधन की दूं दाद, न उम्र की ग़लती का हाथ। न जन्म का पुराना साथ, ऊपर से बनी जोड़ी रब हाथ। यह प्रणय बंधन था खास, बंधा  पावन रीति-रिवाज। तन-मन से एक साथ, लगाव, सामंजस्य, सौहार्द । समर्पण और विश

4

नारी तुम हो महान

7 मार्च 2024
2
1
0

              -नारी तुम हो महान नारी तुम तो हो महान, नारी तुम सकल गुणों की खान। धर्म, कर्म, नेह, प्यार , त्याग, धार सहनशीलता और अनुराग। मायके या खुद का ससुराल, दोनों घर की रखती तुम लाज। अपनी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए