20 सितम्बर 2022
351 फ़ॉलोअर्स
प्रेम है तो श्रृंगार है विरह है वेदना है पर जो भी है सब दिल के करीब है ...💞 मैं और मेरा प्रेमी ही मेरी कलम है, यूँ तो बहुत बड़ी कवियित्री नही हूं, पर प्रेम को अपने काव्य में रखने का शौक पूरा करती हूं। प्रसिद्ध किताबें :- काव्या की काव्यांजली, नारी जीवन दर्पण, काव्यांशी जीवन के रंग, लफ्ज़ों की लहरें, प्रेम डगर, हाल ए दिल......... आशा है रचनाओं में आप जीवन और प्रेम की वास्तविकता को महसूस करेंगे 🙏 काव्या सोनीD
वाह..उचित,सार्थक और यथार्थ परामर्श देती बहुत सुंदर,शानदार उत्कृष्ट अभिव्यक्ति आपकी👌👌👌👌👌💐💐
20 सितम्बर 2022
बहुत बढ़िया मैम
20 सितम्बर 2022
बहुत बेहतरीन लिखा है 👌👌
20 सितम्बर 2022
बेहतरीन लेख प्रस्तुति 💐💐💐
20 सितम्बर 2022
बहुत सुंदर काव्या जी ! इस टॉपिक के साथ आपने बहुत हद तक न्याय किया है । नारी शक्ति के दुरुपयोग का शीर्षक वैसे तो व्यापक विमर्श की मांग करता है , जैसे कि नारी रूपी शक्ति का सकारात्मक उपयोग परिवार,समाज और समस्त सृष्टि के हित में कैसे किया जा सकता है । जिसमें हम निश्चय ही पीछे रहे हैं । आधुनिकता के नाम पर नारी को सिर्फ भोग की वस्तु बताकर और दिखाकर उसे विज्ञापनों में निर्वस्त्र दिखाने की परम्परा सी बन गयी है । जिसे निश्चय ही बदला जाना चाहिए , नारी रचनात्मकता और प्रबंधन का पर्याय रही हैं । अभी आपने ही अपनी बहुमुखी प्रतिभा से परिचय कितने सुंदर तरीके से कराया । आवश्यकता नारी के शक्ति के रूप में इसी के बेहतर दोहन की है । जिसमें सभी का कल्याण छिपा है और एक सुंदर दुनिया के निर्माण का बीज भी इसी में हैं । दूसरा पहलू है इस नारीवादी आंदोलन के अतिवादी स्वरूप का जिसका वर्णन आपने बहुत बखूबी से किया है । ये किसी भी समन्वयवादी आंदोलन का एक ड्रा बैक तो है ही कि अच्छे उद्देश्यों में कुछ लोग अपने स्वार्थ की रोटियां सेंकने लगते हैं । लेकिन स्त्री समानता के पावन कार्य में ऐसी चीजों का निरीक्षण ही किया जा सकता है और ये प्रयास किया जा सकता है कि दुरुपयोग करने वाले ऐसे लोगों और ऐसी प्रवृत्तियों पर वो अपने अंतर्मन से लगाम लगाएं , ऐसी पहलों के लिए आप जैसी नारी शक्तियों के प्रयास सराहनीय है । आपकी ये आज की पहल उसी की बानगी है । साधुवाद आपको ! इधर थोड़ी व्यस्तता है सोचा आज की बात यही संक्षेप में कह लूं , धन्यवाद 🙏😊
20 सितम्बर 2022
बहुत बहुत आभार ऋतैश जी आपका बहुत ही संजीदगी से आपने समीक्षा और आपके विचार मेरे लेख पर बताए बहुत अच्छा लगा मुझे दिल से शुक्रिया आपका 🥰
बहुत शानदार लिखा काव्या😊
20 सितम्बर 2022
Very nice.
20 सितम्बर 2022