आम अवधारणा के विपरीत नासा के एक ताजा अध्ययन में पाया गया है कि भारत और चीन पेड़-पौधे लगाने के मामले में विश्व में सबसे आगे हैं। सोमवार को जारी इस अध्ययन में बताया गया कि दुनिया 20 वर्ष पहले की तुलना में अधिक हरी भरी हो गई है। उपग्रह से मिले आंकड़ों एवं विश्लेषण के आधार पर नासा ने ये बातें बतायीं। अध्ययन के लेखक ची चेन के अनुसार: ‘एक तिहाई पेड़-पौधे चीन और भारत में हैं लेकिन ग्रह की वन आच्छादित... और पढ़ें