हम दैनिक जीवन में देखते है की जो लड़कियां घर से भाग कर शादी करती है उन्हें समाज बहुत बेज्जत करता है। उन्हें जीवन भर इसके लिए ताने सहन करने पड़ते है। परंतु घर त्यागने का दर्द वो क्यों सहन करती है ऐसी क्या वजह होती है की जहां उनका जन्म होता है जहां उनकी बचपन से जवानी की याद जुड़ जाती है। अपने माता –पिता भाई– बहन को आखिर क्यों छोड़ जाती है वो । इसके पीछे का सच आपने झकझोर देगा।