।।पहली बछर( 2020)की है चिन्हारी ।।
ऑनलाइन हो एग्जाम हमारी
कैसे संगवारी ?
(network issue से परेशान छात्र छात्राएं)।।
।प्रत्येक छात्र छात्राओं की एक ही नारा ।।
ऑनलाइन हो एग्जाम हमारा।।
।।आरती उतारत हव, सब सियान के ।।
आदेश दे देव online exam के ।।
चाहे जाना पड़े जेल
Online exam का आदेश दे मननीय मुख्यमंत्रीभूपेशबघेल
देखा हूं मैं दुनिया में रंग बिरंगे खेल
ऑनलाइन एग्जाम का निर्देश से माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
माननीय कुलपति आदेश दें
ऑनलाइन एग्जाम का निर्देश दें
परीक्षा की पद्धति में सुधारचाहिए
इस वर्ष ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन एग्जाम चाहिए
ये आॅफलाइन कैसा संयोग बनाएं ?
जो ऑनलाइन कक्षा मे हमें समझ न आये
ये कैसी विद्यार्थियों व आॅफलाइन एग्जाम की जोड़ी बनाए जो पावन रचाये
ऑनलाइन एग्जाम मिटाने के लिए लाखों खड़े हैं और बचाने के लिए केवल स्टूडेंट
ऑनलाइन एग्जाम दिलाने में कभी हार मात मानो क्या पता कब आदेश आ जाए? हमारे एक और कोशिश या विरोध का इंतजार कर रही हो ।
करोनाकाल की है चिन्हारी
ऑनलाइन एग्जाम कराओ संगवारी
लहुट गे हे करोना लापरवाही पड़ी भारी
ऐकर सती काहात हव माननीय अधिकारी
ऑनलाइन एग्जाम कराव हमारी
।।शासन-प्रशासन के खेल ऑनलाइन एग्जाम ऑफलाइन एग्जाम करिच हलाकान। ।